ETV Bharat / state

कीरतपुर-मनाली फोरलेन को लेकर सीएम ने की बैठक, 3 नये ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन होंगे स्थापित - CM meeting regarding Kiratpur Manali NH

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कीरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी तथा कुल्लू से होकर गुजरेगा. ऐसे में इस एनएच पर बेहतर यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर तीन नए ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे.

CM Sukhvinder Singh Sukhu held meeting
कीरतपुर-मनाली फोरलेन को लेकर सीएम ने की बैठक
author img

By

Published : May 14, 2023, 2:13 PM IST

शिमला: कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा पहलुओं को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए प्रदेश सरकार तीन नए ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन (यातायात-सह-पर्यटक-पुलिस थाना) स्थापित करेगी.

ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन होंगे स्थापित: यह पुलिस स्टेशन बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिला में खोले जाएंगे. यह कुशल यातायात प्रबंधन प्रणाली से संचालित होंगे और प्रत्येक थाने में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. इससे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटना इत्यादि में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने संबंधित विभागों को इन थानों के कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए.

फोरलेन पर ट्रामा सेंटर चिन्हित किए जाएंगे: मुख्यमंत्री ने कहा इस फोरलेन सड़क पर ट्रामा सेंटर चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी और तीनों जिलों के क्षेत्रीय अस्पताल शामिल हैं. इससे आपात स्थिति में प्रभावितों को शीघ्र उपचार सुनिश्चित हो सकेगा. इस राजमार्ग पर निश्चित स्थानों पर एंबुलेंस, रिकवरी वाहन इत्यादि की व्यवस्था भी होगी.

सुचारू संचालन तथा दुर्घटना न्यून करने का लक्ष्य: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन तथा दुर्घटना इत्यादि की संभावनाएं न्यून करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं प्रदेश पुलिस के समन्वय से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है. इसके तहत सीसीटीवी कैमरा, वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम, वैरिएबल मैसेज साइन, सड़क किनारे एवं ओवरहेड वाहन गति को दर्शाते डिस्प्ले बोर्ड, ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी सहित आपात सहायता कॉल बॉक्स भी स्थापित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटे उद्यमों के लिए खुलेंगी विकास की नई राहें, हिमाचल में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही सरकार: CM

जनता और यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता: मुख्यमंत्री ने गति सीमा से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एकीकृत कमांड केंद्र के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया. उन्होंने ने कहा इस मार्ग से गुजरने वाली प्रदेश की जनता और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए विकसित की जा रही प्रणाली एवं पुलिस स्टेशनों की स्थापना इत्यादि के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण के माध्यम से वाहनों की गति सीमा का जायजा लेकर पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

जून तक फोरलेन एनएच तैयार होने की उम्मीद: डीजीपी संजय कुंडू ने कहा इस फोरलेन के अंतर्गत टी एवं वाई जंक्शन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए अध्ययन किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी 15 से 20 जून, 2023 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. वाहन चालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटी की तरफ को क्रैश बैरियर, फुटपाथ और ओवर ब्रिज तैयार किए गए हैं.

शिमला: कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा पहलुओं को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए प्रदेश सरकार तीन नए ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन (यातायात-सह-पर्यटक-पुलिस थाना) स्थापित करेगी.

ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन होंगे स्थापित: यह पुलिस स्टेशन बिलासपुर, मंडी व कुल्लू जिला में खोले जाएंगे. यह कुशल यातायात प्रबंधन प्रणाली से संचालित होंगे और प्रत्येक थाने में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा. इससे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटना इत्यादि में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने संबंधित विभागों को इन थानों के कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए.

फोरलेन पर ट्रामा सेंटर चिन्हित किए जाएंगे: मुख्यमंत्री ने कहा इस फोरलेन सड़क पर ट्रामा सेंटर चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी और तीनों जिलों के क्षेत्रीय अस्पताल शामिल हैं. इससे आपात स्थिति में प्रभावितों को शीघ्र उपचार सुनिश्चित हो सकेगा. इस राजमार्ग पर निश्चित स्थानों पर एंबुलेंस, रिकवरी वाहन इत्यादि की व्यवस्था भी होगी.

सुचारू संचालन तथा दुर्घटना न्यून करने का लक्ष्य: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन तथा दुर्घटना इत्यादि की संभावनाएं न्यून करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं प्रदेश पुलिस के समन्वय से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है. इसके तहत सीसीटीवी कैमरा, वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम, वैरिएबल मैसेज साइन, सड़क किनारे एवं ओवरहेड वाहन गति को दर्शाते डिस्प्ले बोर्ड, ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी सहित आपात सहायता कॉल बॉक्स भी स्थापित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटे उद्यमों के लिए खुलेंगी विकास की नई राहें, हिमाचल में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही सरकार: CM

जनता और यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता: मुख्यमंत्री ने गति सीमा से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एकीकृत कमांड केंद्र के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया. उन्होंने ने कहा इस मार्ग से गुजरने वाली प्रदेश की जनता और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए विकसित की जा रही प्रणाली एवं पुलिस स्टेशनों की स्थापना इत्यादि के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण के माध्यम से वाहनों की गति सीमा का जायजा लेकर पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

जून तक फोरलेन एनएच तैयार होने की उम्मीद: डीजीपी संजय कुंडू ने कहा इस फोरलेन के अंतर्गत टी एवं वाई जंक्शन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए अध्ययन किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग आगामी 15 से 20 जून, 2023 तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. वाहन चालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटी की तरफ को क्रैश बैरियर, फुटपाथ और ओवर ब्रिज तैयार किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.