शिमला: निलंबित चल रहे हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पर सरकार जल्द फैसला लेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संकेत दिए हैं कि मार्च या अप्रैल से आयोग के माध्यम से एग्जाम करवाए जा सकते हैं. गोवा प्रवास से शिमला लौटने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चयन आयोग की जांच को लेकर शिक्षा सचिव ने उनको रिपोर्ट दे दी है. हालांकि अभी पुलिस की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कर्मचारी चयन आयोग की स्थिति गंभीर है, अभी जिन परीक्षाओं के रिजल्ट नहीं निकले, उनके भी पेपर बेचे गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द आयोग पर फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि सरकार नई वैकेंसी निकाल रही है, जिनकी भर्तियां मार्च और अप्रैल से करवाई जा सके, सरकार इस दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है.
सीमेंट विवाद पर सीएम ने सख्ती के दिए संकेत: मुख्यमंत्री ने सीमेंट विवाद पर सख्ती के संकेत दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विवाद लंबा नहीं चलने वाला. सरकार एक दो दिन में इस मामले पर फैसला लेगी. सरकार चाहेगी कि किसी भी पक्ष को कोई नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि सरकार सख्त कदम भी उठाएगी और सरकार ट्रक ऑपरेटरों के साथ खड़ी है. ये ट्रक ऑपरेटर हिमाचल के लोग हैं. इन लोगों ने ट्रक खरीदने के लिए बैंकों से लोन लिए और उस समय सीमेंट प्लाटों के लिए अपनी जमीनें दी हैं, जब इनकी कीमतें कम होती थीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मंत्री स्तर पर बातचीत हो रही है. उन्होंने दावा किया कि सीमेंट विवाद को एक-दो दिन में सुलझा दिया जाएगा.
पावर प्रोजेक्टों में हिमाचल की हिस्सेदारी घटाना गलत: मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश की बिजली परियोजनाओं में हिस्सेदारी को 12 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करना गलत है. उन्होंने कहा कि इस मामले को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से उठाया गया है और इसे बहाल करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से योजनाएं लाने में भाजपा को मदद करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार अपने समय में डबल इंजन सरकार की दुहाई देती रही, लेकिन केंद्र से योजनाएं लोने में विफल रही. उन्होने कहा कि अब प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न विभागों से संबंधित डीपीआर केंद्र को भेजी जाएगी, जिसके लिए वह बैठकें करेंगे.
गोवा के सीएम के साथ पर्यटन को लेकर हुई बातचीत: गोवा की अपनी यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ भी उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि गोवा और हिमाचल पर्यटन राज्य हैं. हिमाचल प्रदेश व गोवा, पर्यटन और निवेश जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए परस्पर सहयोग से कार्य करेंगे और घरेलू व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज भी तैयार करेंगे.
रोहड़ू की रेणुका ठाकुर को दी बधाई: वीमेन प्रीमियर लीग के लिए शिमला के रोहड़ू की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को आरसीबी द्वारा डेढ़ करोड़ में अपनी टीम में लेने पर मुख्यमंत्री ने उनको बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां क्रिकेट में नाम रोशन कर रही हैं. पहले भी कई खेलों में हमारी बेटियां नाम कमा चुकी हैं. हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में आगे जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: 18 से 20 फरवरी तक मंडी प्रवास पर रहेंगे CM सुखविंदर, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में करेंगे शिरकत