ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू की आज दुबई में प्रवासी हिमाचली निवेशकों के साथ बैठक, पर्यटन और ऊर्जा में बड़े निवेश की संभावना

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 1:00 PM IST

CM Sukhu Meeting With Investors in Dubai: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की आज दुबई में हिमाचली प्रवासी निवेशकों के साथ मीटिंग होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में निवेशक ऊर्जा और पर्यटन को लेकर सीएम के सामने अपना प्रस्ताव रखेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Dubai CM Sukhu Meeting with Investors
सीएम सुक्खू की दुबई में मीटिंग

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों दुबई दौरे पर हैं. दुबई में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की हिमाचली प्रवासी निवेशकों के साथ आज (शुक्रवार) मीटिंग होगी. यहां एमिरेत्स हिल्स में आयोजित होने वाली बैठक में निवेशक सीएम के सामने हिमाचल में निवेश करने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे. इसमें हिमाचल में ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित क्षेत्र में बड़े निवेश आने की संभावना है.

दुबई में हिमाचली निवेशकों ने दो माह पहले ही वर्चुअल मीटिंग में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में निवेश करने की इच्छा जताई थी. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए दुबई में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने की इच्छा जताई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री सात दिवसीय दल के साथ दुबई पहुंच गए हैं. यहां दो दिन आयोजित होने वाली बैठक में हिमाचल में 6 हजार से अधिक करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है.

औद्योगिक क्षेत्र दुबई काफी समृद्ध है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल को बड़ा निवेश लाने का प्रयास रहेगा. ताकि हिमाचल की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. वहीं, दुबई ने औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल के अतिरिक्त अन्य देशों के साथ भी निवेश करने की इच्छा जताई हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई में दो दिन रुकने के बाद 17 दिसंबर को वापस लौटेंगे.

दुबई जाने वाले सात सदस्यीय दल में मुख्यमंत्री सहित पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर व विवेक भाटिया शामिल हैं.

शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे सीएम: मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को दुबई से वापस लौटेंगे. इसके बाद सीएम 19 दिसंबर से धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे. इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विंटर सेशन से पहले सुखविंदर सरकार में फेरबदल के आसार, नए मंत्रियों को मिलेंगे विभाग, संतुलन साधेंगे सीएम सुक्खू

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों दुबई दौरे पर हैं. दुबई में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की हिमाचली प्रवासी निवेशकों के साथ आज (शुक्रवार) मीटिंग होगी. यहां एमिरेत्स हिल्स में आयोजित होने वाली बैठक में निवेशक सीएम के सामने हिमाचल में निवेश करने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे. इसमें हिमाचल में ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित क्षेत्र में बड़े निवेश आने की संभावना है.

दुबई में हिमाचली निवेशकों ने दो माह पहले ही वर्चुअल मीटिंग में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में निवेश करने की इच्छा जताई थी. जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए दुबई में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने की इच्छा जताई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री सात दिवसीय दल के साथ दुबई पहुंच गए हैं. यहां दो दिन आयोजित होने वाली बैठक में हिमाचल में 6 हजार से अधिक करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है.

औद्योगिक क्षेत्र दुबई काफी समृद्ध है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल को बड़ा निवेश लाने का प्रयास रहेगा. ताकि हिमाचल की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. वहीं, दुबई ने औद्योगिक क्षेत्र में हिमाचल के अतिरिक्त अन्य देशों के साथ भी निवेश करने की इच्छा जताई हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई में दो दिन रुकने के बाद 17 दिसंबर को वापस लौटेंगे.

दुबई जाने वाले सात सदस्यीय दल में मुख्यमंत्री सहित पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सचिव भरत खेड़ा, पर्यटन विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर व विवेक भाटिया शामिल हैं.

शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे सीएम: मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को दुबई से वापस लौटेंगे. इसके बाद सीएम 19 दिसंबर से धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे. इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विंटर सेशन से पहले सुखविंदर सरकार में फेरबदल के आसार, नए मंत्रियों को मिलेंगे विभाग, संतुलन साधेंगे सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.