शिमला: आईजीएमसी में उपचाराधीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उपचार के लिए प्रशासन ने अस्पताल के 6 वरिष्ठ डॉक्टरों व विभागाध्यक्षों की निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. जिनकी निगरानी में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इलाज होगा. आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुधवार को देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर भर्ती करवाया गया है. जिसके बाद से सीएम सुक्खू का लगातार आईजीएमसी में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.
डॉ. राहुल राव ने बताया कि मामले कि संवेदनशीलता के मध्य नजर अस्पताल प्रशासन ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए गैस्ट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बृज शर्मा की निगरानी में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमे मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ. बलबीर, हृदय विभाग अध्यक्ष डॉ. पीसी नेगी, सर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ. यूके चंदेल, यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ पंपोश रैना और रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनूप झोबटा को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया की बीती रात के बाद आज एक बार फिर मुख्यमंत्री का अल्ट्रा साउंड किया गया और इसके अलावा अन्य टेस्ट भी करवाए गए जिसमें सभी टेस्ट की रिपोर्ट्स सामान्य है.
डॉ. राव ने बताया कि मुख्यमंत्री की वस्तुस्थिति संतोष जनक तथा स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके उपचार के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया दिया है जो लगातार उनके स्वास्थ्य देखभाल की निगरानी कर रही है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीमार होने का समाचार मिलने पर गुरुवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी कुशल क्षेम जानने के लिए आईजीएमसी पहुंचे.
ये भी पढ़ें- CM Sukhu Health Update: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, आईजीएमसी शिमला में किया भर्ती