शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तबीयत खराब होने पर आईजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार है.तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. बुधवार को देर रात के समय सीएम सुक्खू की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, इसलिए उन्हें अस्पताल लाया गया.
मुख्यमंत्री को हुई देर रात पेट दर्द की शिकायत: मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट दर्द की शिकायत के चलते आईजीएमसी शिमला लाया गया. बुधवार देर रात 2:30 बजे डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री की जांच की तो उनके पेट में दर्द था. जिसके बाद आईजीएमसी के डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और आगामी देखभाल के लिए स्पेशल वार्ड 634 में दाखिल कर लिया है. अभी डॉक्टरों द्वारा उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है.
सीएम सुक्खू की सभी रिपोर्ट नॉर्मल: आईजीएमसी शिमला के सीएमओ डॉक्टर महेश ने बताया कि बुधवार देर रात के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अस्पताल लाया गया था. सीएम को पेट में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद पहले उनका प्राथमिक इलाज किया गया और फिर उनके टेस्ट करवाए गए. सीएमओ ने बताया कि उनकी सभी रिपोर्ट बिल्कुल ठीक हैं. उनका गैस्ट्रोलॉजी में चेकअप करवाया गया. डॉक्टरों ने जांच के लिए उन्हें आईएमसी अस्पताल में ही दाखिल कर लिया है. अब उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईजीएमसी शिमला में रेस्ट पर रखा गया है और स्पेशल वार्ड में उनकी देखभाल की जा रही है.
डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि सीएम को रात में पेट में दर्द हुआ तो उन्हें आईजीएमसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच की तो पेट में इंफेक्शन हुआ था. उन्होंने बताया कि खान-पान के कारण यह दर्द हुआ, लेकिन अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. डॉक्टरों ने सीएम को 2 दिन आराम करने की सलाह दी है.