शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को उनके 86वें जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जयराम ने शांता कुमार के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की है.
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले शांता कुमार ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है, लेकिन गैर चुनावी राजनीति में वो अब भी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. शांता कुमार ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में आदर्शों की राजनीती की. देश और प्रदेश की राजनीति में उन्हें भविष्य में भी ईमानदार नेता के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं, परिवारवाद की राजनीति से शांता कुमार हमेशा दूर रहे.
-
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री शांता कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं । pic.twitter.com/asm6BFHiiJ
">पूर्व मुख्यमंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री शांता कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 12, 2019
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं । pic.twitter.com/asm6BFHiiJपूर्व मुख्यमंत्री एवं हमारे वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री शांता कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 12, 2019
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं । pic.twitter.com/asm6BFHiiJ
12 सितंबर1934 को जिला कांगड़ा के गढ़जमूला में जगन्नाथ शर्मा और कौशल्या देवी के घर जन्मे हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपने राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. उन्होंने पंचायत पंच का चुनाव जीतकर साल 1963 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री से होकर केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल तक का सफर तय किया.
एक ईमानदार नेता होने के साथ शांता कुमार एक अच्छे लेखक के तौर पर भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. वर्तमान में वो अपनी आत्मकथा पर काम कर रहे हैं जो इस साल के अंत में पूरी हो जाएगी.