शिमला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के साथ-साथ हिमाचल में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार उचित कदम उठा रही है. इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए एक बैठक ली. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बैठक में सभी जिलों के डीसी, एसपी और सीएमओ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार प्रभावी कदम उठा रही है.
बता दें कि लाॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य के बाहर से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा नहीं आने दी जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषित किया गया है. जबकि हिमाचल सरकार ने प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में कर्फ्यू के दौरान रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कमी ना हो, इसके लिए कर्फ्यू में ढील भी दी जा रही है. बुधवार को हुई बैठक में सीएम ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही हर जिले के डीसी, एसपी और सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.