ETV Bharat / state

CM ने रामपुर को दी 11 करोड़ की सौगात, एक साथ कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रामपुर क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात दी. सीएम ने रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

CM Jairam Thakur inaugurates several developmental projects in Rampur
फोटो
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 7:54 PM IST

रामपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिमला जिले के रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन रामपुर के पदम छात्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया था. इस आयोजन में सांसद रामस्वरूप शर्मा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से रामपुर क्षेत्र में प्रगति और खुशहाली का नया दौर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पन्द्राह-बीश क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पेयजल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा और इन परियोजनाओं का लोकार्पण करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आना संभव नहीं हो पाया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित न हों, इसलिए सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं समर्पित करने के लिए नई तकनीक का उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की और आज यह आधुनिक तकनीक देश के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही.

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोग भाग्यशाली हैं, क्योंकि साधारण, परिश्रमी और ईमानदार व्यक्ति जयराम ठाकुर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का सन्तुलित और चहुमुखी विकास सुनिश्चित कर रहे हैं.

गौर रहे कि सीएम ने ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी में कुंगल क्षेत्र के लिए 85.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्रेविटी पेयजल योजना का लोकार्पण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत शिंगला में 60.15 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 1.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खखरोला बहाव सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने नगर परिषद रामपुर के वार्ड नम्बर-3 में इन्दिरा मार्केट फेस-1 में 5.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग का भी लोकार्पण किया, जिसमें 80 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर के खारल जंगल से खैर के दर्जनों पेड़ों का सफाया, करोड़ों के झोल की आशंका

रामपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिमला जिले के रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन रामपुर के पदम छात्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया था. इस आयोजन में सांसद रामस्वरूप शर्मा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से रामपुर क्षेत्र में प्रगति और खुशहाली का नया दौर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पन्द्राह-बीश क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पेयजल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा और इन परियोजनाओं का लोकार्पण करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आना संभव नहीं हो पाया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित न हों, इसलिए सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं समर्पित करने के लिए नई तकनीक का उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की और आज यह आधुनिक तकनीक देश के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही.

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोग भाग्यशाली हैं, क्योंकि साधारण, परिश्रमी और ईमानदार व्यक्ति जयराम ठाकुर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का सन्तुलित और चहुमुखी विकास सुनिश्चित कर रहे हैं.

गौर रहे कि सीएम ने ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी में कुंगल क्षेत्र के लिए 85.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित ग्रेविटी पेयजल योजना का लोकार्पण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत शिंगला में 60.15 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 1.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खखरोला बहाव सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने नगर परिषद रामपुर के वार्ड नम्बर-3 में इन्दिरा मार्केट फेस-1 में 5.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग का भी लोकार्पण किया, जिसमें 80 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर के खारल जंगल से खैर के दर्जनों पेड़ों का सफाया, करोड़ों के झोल की आशंका

Last Updated : Jul 21, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.