ETV Bharat / state

कोरोना रिकवरी रेट मामले में हिमाचल प्रदेश अव्वल: CM जयराम ठाकुर - Community transfer

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश के बड़े व हिमाचल के पड़ोसी राज्यों के मुकाबले प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर है. लाॅकडाउन के दौरान राहत कार्यों के बीच कोरोना संक्रमित मामलों की रिकवरी में भी हिमाचल पूरे देश अव्वल है. शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 656 मामले आए हैं, जिनमें से 405 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इलाज की यह दर 62 प्रतिशत है और बेहतर उपचार दर वाले अन्य प्रदेशों के बराबर है.

cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:10 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के संकट के दौर में हिमाचल प्रदेश ने पड़ोसी राज्यों और देश के कई बड़े राज्यों की तुलना में इस महामारी को नियंत्रित करने की सफलता हासिल की है. लाॅकडाउन के दौरान राहत कार्यों के बीच कोरोना संक्रमित मामलों की रिकवरी में भी हिमाचल ने पूरे देश में खुद को अव्वल साबित किया है.

शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 656 मामले आए हैं, जिनमें से 405 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इलाज की ये दर 62 प्रतिशत है और बेहतर उपचार दर वाले अन्य प्रदेशों के बराबर है.

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की जान गई है. यह सभी लोग देश के अन्य भागों से वापिस आए थे और गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 मार्च को सामने आया था. सरकार के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन से चार मई को प्रदेश कोरोना मुक्त होने वाला था.

बाहरी राज्यों से आए लोगों के बाद लगातार बढ़े कोरोना के मामले

इसी बीच राज्य सरकार की ओर से अपनाए गए मानवीय दृष्टिकोण और प्रभावी निर्णय के परिणामस्वरूप लगभग दो लाख हिमाचलवासियों को दूसरे राज्यों से वापस लाया गया. दूसरे राज्यों से लोगों के वापस आने के बाद ही कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है.

बाहरी राज्यों से आए लोगों का क्वारंटाइन मानदंडों के तहत रखी जा रही है निगरानी

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही क्वारंटाइन मानदंडों के अनुसार ही दूसरे राज्यों से वापस आए लोगों को उनके घर भेजा जा रहा है. अप्रवासी हिमाचलवासियों और अप्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इससे कोरोना के संभावित कम्युनिटी ट्रांसफर को रोकने में मदद मिल रही है.

सामाजिक दूरी के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘निगाह’ कार्यक्रम की शुरुआत

प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के परिजनों को सामाजिक दूरी के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘निगाह’ कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत राज्य में वापिस आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समुचित स्वास्थ्य जांच की गई. उसकी यात्रा का पूरा विवरण भी लिया गया.

आशा, स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाहरी राज्यों से वापिस लौटे हिमाचलवासियों के घर जाकर उनके परिजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया.

16 हजार से अधिक स्वास्थ्य और आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ली जानकारी

इसके साथ ही जयराम सरकार ने एक अप्रैल 2020 से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को भी शुरू किया था. जिसके तहत 16 हजार से अधिक स्वास्थ्य और आशा कार्यकर्ता घर-घर गए. इस दौरान हिमाचल में इन्फलुएंजा लक्षणों वाले लोगों के संबंध में जानकारी हासिल की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस अभियान की सराहना की और देश के कुछ राज्यों ने इसे अपनाया भी गया.

सरकार, प्रशासन और लोगों के सहयोग से हिमाचल में धीरे-धीरे पटरी पर जीवन लौट रहा है. लोग भी कोरोना महामारी के प्रति सजग हो गए हैं और अपने आस-पास का ध्यान रखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

पढ़ें: शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए यह केवल शब्दो में न रहे: शांता कुमार

शिमला: कोरोना वायरस के संकट के दौर में हिमाचल प्रदेश ने पड़ोसी राज्यों और देश के कई बड़े राज्यों की तुलना में इस महामारी को नियंत्रित करने की सफलता हासिल की है. लाॅकडाउन के दौरान राहत कार्यों के बीच कोरोना संक्रमित मामलों की रिकवरी में भी हिमाचल ने पूरे देश में खुद को अव्वल साबित किया है.

शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 656 मामले आए हैं, जिनमें से 405 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इलाज की ये दर 62 प्रतिशत है और बेहतर उपचार दर वाले अन्य प्रदेशों के बराबर है.

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की जान गई है. यह सभी लोग देश के अन्य भागों से वापिस आए थे और गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 मार्च को सामने आया था. सरकार के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन से चार मई को प्रदेश कोरोना मुक्त होने वाला था.

बाहरी राज्यों से आए लोगों के बाद लगातार बढ़े कोरोना के मामले

इसी बीच राज्य सरकार की ओर से अपनाए गए मानवीय दृष्टिकोण और प्रभावी निर्णय के परिणामस्वरूप लगभग दो लाख हिमाचलवासियों को दूसरे राज्यों से वापस लाया गया. दूसरे राज्यों से लोगों के वापस आने के बाद ही कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है.

बाहरी राज्यों से आए लोगों का क्वारंटाइन मानदंडों के तहत रखी जा रही है निगरानी

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही क्वारंटाइन मानदंडों के अनुसार ही दूसरे राज्यों से वापस आए लोगों को उनके घर भेजा जा रहा है. अप्रवासी हिमाचलवासियों और अप्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इससे कोरोना के संभावित कम्युनिटी ट्रांसफर को रोकने में मदद मिल रही है.

सामाजिक दूरी के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘निगाह’ कार्यक्रम की शुरुआत

प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के परिजनों को सामाजिक दूरी के बारे में शिक्षित करने के लिए ‘निगाह’ कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत राज्य में वापिस आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समुचित स्वास्थ्य जांच की गई. उसकी यात्रा का पूरा विवरण भी लिया गया.

आशा, स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाहरी राज्यों से वापिस लौटे हिमाचलवासियों के घर जाकर उनके परिजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित किया गया.

16 हजार से अधिक स्वास्थ्य और आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ली जानकारी

इसके साथ ही जयराम सरकार ने एक अप्रैल 2020 से एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को भी शुरू किया था. जिसके तहत 16 हजार से अधिक स्वास्थ्य और आशा कार्यकर्ता घर-घर गए. इस दौरान हिमाचल में इन्फलुएंजा लक्षणों वाले लोगों के संबंध में जानकारी हासिल की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस अभियान की सराहना की और देश के कुछ राज्यों ने इसे अपनाया भी गया.

सरकार, प्रशासन और लोगों के सहयोग से हिमाचल में धीरे-धीरे पटरी पर जीवन लौट रहा है. लोग भी कोरोना महामारी के प्रति सजग हो गए हैं और अपने आस-पास का ध्यान रखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

पढ़ें: शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए यह केवल शब्दो में न रहे: शांता कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.