दिल्ली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में देवली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार के समर्थन में चौहान कॉम्प्लेक्स में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम ने कहा राजनीतिक दलों को शाहीन बाग मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. शाहीन बाग में देश द्रोही नारे लग रहे हैं. देश को तोड़ने की साजिश हो रही है. इसके लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम का बहाना लगाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर घोषित करना चाहिए कि वे शाहीन बाग में हो रहे विरोध के साथ हैं या अलग. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केवल वोटों के लालच में शाहीन बाग की घटनाओं का विरोध न करके टुकड़े - टुकड़े गैंग को मजबूत करने में सहयोग कर रहे हैं.
वहीं, सीएम जयराम ने बद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बद्रपुर और जैतपुर में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह विधूड़ी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगे.
ये भी पढ़ें: ऐसे होगा विकास! हिमाचल के सांसद नहीं खर्च पाए मिलने वाली सांसद निधि की राशि