शिमला: द्रास में सेवाएं देते हुए भारतीय सेना के वीर जवान कुलदीप सिंह की शहादत पर सीएम जयराम ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करे. उन्होंने कहा कि हमें हिमाचल के वीर जवान कुलदीप की शहादत पर गर्व है.
-
द्रास में सेवाएं देते हुए भारतीय सेना का वीर जवान एवं वीरभूमि हिमाचल के नालागढ़ का सपूत कुलदीप सिंह के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।
हिमाचल को वीर जवान कुलदीप की शहादत पर गर्व है।
">द्रास में सेवाएं देते हुए भारतीय सेना का वीर जवान एवं वीरभूमि हिमाचल के नालागढ़ का सपूत कुलदीप सिंह के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 8, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।
हिमाचल को वीर जवान कुलदीप की शहादत पर गर्व है।द्रास में सेवाएं देते हुए भारतीय सेना का वीर जवान एवं वीरभूमि हिमाचल के नालागढ़ का सपूत कुलदीप सिंह के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 8, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।
हिमाचल को वीर जवान कुलदीप की शहादत पर गर्व है।
देवभूमि के लाल कुलदीप सिंह ने 'ऑपरेशन स्नो लेपर्ड' के दौरान शहादत पाई है. शहीद की पार्थिव देह आज शाम तक उनके गांव पहुंच सकती है. 41वर्षीय शहीद कुलदीप सिंह नालागढ़ के जोंगो गांव के रहने वाले थे. दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे क्षेत्र द्रास में देश सेवा करते हुए कुलदीप ने शहादत पाई. शहीद अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र 14 साल और 9 साल है.
शहीद कुलदीप सिंह हिमाचल के सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के जोंगो गांव के रहने वाले थे. 41 वर्षीय जवान कुलदीप सिंह 79 मीडियम आर्टिलरी रेजीमेंट में तैनात थे और इन दिनों द्रास में ड्यूटी दे रहे थे. जवान की पार्थिव देह शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है.
बता दें कि जवान 'ऑपरेशन स्नो लेपर्ड' के तहत सीमाओं पर चौकसी रखते हैं.