शिमला: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में हिमाचल प्रदेश का भी एक जवान शहीद हो गया. 21 साल के शहीद जवान अंकुश ठाकुर हमीरपुर जिला के भोरंज के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंकुश ठाकुर की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को दुखद बताया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर से संबंध रखने वाले व सेना के जवान अंकुश ठाकुर सहित कई जवानों के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दे.
बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. इन 20 भारतीय जवानों में देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर जिला के 21 वर्षीय जवान अंकुश भी शहीद हुए हैं.
-
गलवां घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प में वीरभूमि हिमाचल के हमीरपुर से संबंध रखने वाले एवं सेना के जवान अंकुश ठाकुर सहित कई जवानों के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें। pic.twitter.com/rxMOcqMoq5
">गलवां घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प में वीरभूमि हिमाचल के हमीरपुर से संबंध रखने वाले एवं सेना के जवान अंकुश ठाकुर सहित कई जवानों के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 17, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें। pic.twitter.com/rxMOcqMoq5गलवां घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प में वीरभूमि हिमाचल के हमीरपुर से संबंध रखने वाले एवं सेना के जवान अंकुश ठाकुर सहित कई जवानों के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 17, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें। pic.twitter.com/rxMOcqMoq5
शहीद जवान अंकुश ठाकुर 2018 में पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. अंकुश ठाकुर उपमंडल भोरंज के गांव कड़होता के रहने वाले थे. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 महीने पहले ही अंकुश ने ट्रेनिंग पूरी सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. वहीं, 21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन पर मिलने से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
ग्राम पंचायत कड़ोहता के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना मिली है कि गांव का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर एलएसी पर झड़प के दौरान शहीद हो गया है. इससे पूरे गांव में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: किन्नौर और लाहौल में सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर