ETV Bharat / state

हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन, अनलॉक फेज थ्री होगा लागू - हिमाचल में लॉकडाउन

प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा पर सीएम जयराम ने विराम लगा दिया. बुधवार को उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन जहां आवश्यकता होगी वहां सख्ती से पालन किया जाएगा. सीएम ने माना कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनलॉक फेज थ्री की गाइडलाइन को लागू किया जाएगा.

lockdown will not be imposed in himachal
lockdown will not be imposed in himachal
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:56 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आगामी समय में लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है. बुधवार को शिमला में प्रदेश भाजपा के नए मुखिया सुरेश कश्यप के कार्यभार संभालने के मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि राज्य में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा.

बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर सोशल मीडिया के अलावा आम जनता में भी चर्चा थी कि लॉकडाउन लगना चाहिए, इस पर सीएम ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई विचार नहीं है. सीएम ने कहा कि केंद्र की तरफ से अनलॉक फेज थ्री की गाइड लाइन जारी सारे देश में लागू होगी.

वीडियो.

हिमाचल में पिछले दिनों में केस बढ़े हैं. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर सरकार ने जनता से भी सुझाव मांगे थे. सरकार सभी बातों पर विचार करेगी. जिन इलाकों में स्थिति बिगड़ी है, वहां सख्ती होगी. अलबत्ता कंटेन्मेंट जोन में सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कोरोना के मामले 2200 से अधिक हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार केस बढ़ने से जनता में भी डर का माहौल है. कई लोग लॉकडाउन लागू करने के पक्षधर हैं, लेकिन अनलॉक के फेज थ्री में पहुंचने से लॉक डाउन की संभावना नहीं है और मुख्यमंत्री ने भी यही स्पष्ट किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग ने हमें एक-दूसरे से संपर्क करने में मदद की है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विज़न को भी जाता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न केवल राज्य के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए बैठकें की, बल्कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग कर बातचीत की.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस संकट के बावजूद राज्य सरकार विकास की गति सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा खर्च नहीं की गई राशि का उपयोग विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि सामुहिक प्रयासों से हम निश्चित रूप से इस स्थिति पर विजय पाएंगे.

ये भी पढ़ें : सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी करेगी विस्तार, राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकारः CM

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आगामी समय में लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है. बुधवार को शिमला में प्रदेश भाजपा के नए मुखिया सुरेश कश्यप के कार्यभार संभालने के मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि राज्य में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा.

बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर सोशल मीडिया के अलावा आम जनता में भी चर्चा थी कि लॉकडाउन लगना चाहिए, इस पर सीएम ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई विचार नहीं है. सीएम ने कहा कि केंद्र की तरफ से अनलॉक फेज थ्री की गाइड लाइन जारी सारे देश में लागू होगी.

वीडियो.

हिमाचल में पिछले दिनों में केस बढ़े हैं. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर सरकार ने जनता से भी सुझाव मांगे थे. सरकार सभी बातों पर विचार करेगी. जिन इलाकों में स्थिति बिगड़ी है, वहां सख्ती होगी. अलबत्ता कंटेन्मेंट जोन में सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कोरोना के मामले 2200 से अधिक हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार केस बढ़ने से जनता में भी डर का माहौल है. कई लोग लॉकडाउन लागू करने के पक्षधर हैं, लेकिन अनलॉक के फेज थ्री में पहुंचने से लॉक डाउन की संभावना नहीं है और मुख्यमंत्री ने भी यही स्पष्ट किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग ने हमें एक-दूसरे से संपर्क करने में मदद की है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विज़न को भी जाता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न केवल राज्य के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए बैठकें की, बल्कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग कर बातचीत की.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस संकट के बावजूद राज्य सरकार विकास की गति सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा खर्च नहीं की गई राशि का उपयोग विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि सामुहिक प्रयासों से हम निश्चित रूप से इस स्थिति पर विजय पाएंगे.

ये भी पढ़ें : सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी करेगी विस्तार, राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकारः CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.