शिमला: जनसंघ और जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है. अमर सिंह चौधरी का बुधवार को हमीरपुर स्थित उनके पैतृक निवास स्थान में निधन हो गया. चौधरी अमर सिंह 85 वर्ष के थे.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अमर सिंह चौधरी को क्षेत्र के विकास में योगदान के लिए भोरंज के लोगों द्वारा सदैव याद किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. अमर सिंह चौधरी हमीरपुर जिला के मेवा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष, 1967 और 1977 में दो बार विधायक रहे.
प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया
वहीं, पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह के निधन पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. चौधरी अमर सिंह से जुड़ी स्मृतियों को सांझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी थे.
चौधरी अमर सिंह गांव और गरीब के सच्चे हमदर्द थे
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि चौधरी अमर सिंह गांव और गरीब के सच्चे हमदर्द थे. मेवा क्षेत्र के विकास में चौधरी अमर सिंह की भूमिका को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा, यह बात कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी आत्मा की शांति के लिए और उनके परिजनों को यह दुख सहने की ताकत प्रदान करने के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- 5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC