शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में क्लासिकल म्यूजिक फेस्टिवल 2019 का भव्य आगाज हुआ है. फेस्टिवल के पहले दिन थिएटर में बांसुरी वादक लेख राम गंधर्व के साथ ही तबला वादक अनुराधा पाल ने अपनी प्रस्तुति दी और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.
फेस्टिवल का आयोजन भाषा कला व संस्कृति विभाग की ओर से ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में करवाया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा व संस्कृति विभाग राम सुभग सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कार्यक्रम का आगाज प्रसिद्ध बांसुरी वादक राम कुमार गंधर्व ने अपनी सुरीली प्रस्तुति राग यमन में 'तरह-तरह की बंदिशें' गा कर किया .राम कुमार गंधर्व हिमाचल प्रदेश के जाने-माने बांसुरी वादक हैं और हिमाचल के तमाम चर्चित लोक गायकों के साथ बांसुरी बजा चुके हैं. आकाशवाणी शिमला से अधिकतर लोकगीतों में उन्हीं की बांसुरी के सुर हैं.
इसी के साथ कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति देश की पहली प्रोफेशनल तबला वादक अनुराधा पाल ने दी. इन्होंने तबले पर ऐसी तान छेड़ी कि उनकी प्रस्तुति को देखकर गेयटी थिएटर में हर कोई आश्चर्यचकित रहा. बता दें कि अनुराधा पाल को लोग लेडी जाकिर हुसैन के नाम से भी बुलाते हैं. भारत की एकमात्र प्रोफेशनल महिला तबला वादक है.
वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से इस तरह के आयोजन शिमला के गयेटी थियेटर में आयोजित किए जाते हैं. इससे पहले जहां मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह का आयोजन शिमला के ऐतिहासिक गयेटी थियेटर में किया गया था.
वहीं, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिमला क्लासिकल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन गयेटी में किया जाता है. यह आयोजन 27 नवंबर तक चलेगा. इस फेस्टिवल में विश्व विख्यात कलाकारों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में जहां 25 नवंबर को उस्ताद राशिद खान अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, 26 नवंबर को प्रसिद्ध बांसुरी वादक राजेंद्रा प्रसना अपनी प्रस्तुति देंगे.