शिमला: राजधानी शिमला के कॉलेज में छात्र राजनीति गर्माने लगी है. बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में हुई मारपीट के बाद अब कोटशेरा कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, कोटशेरा कॉलेज के छात्र सोमवार को चौड़ा मैदान में आपस में भिड़ गए थे, जिसमें दोनों संगठनों के 8 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, एसएफआई के 4 घायलों का डीडीयू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जबकि एबीवीपी के 4 घायलों का उपचार आईजीएमसी में किया गया. वहीं, पुलिस द्वारा मामले में क्रॉस एफआईआर कर दोनों संगठनों से पूछताछ की जा रही है.
एबीवीपी के महानगर मंत्री अंकुश का कहना है कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने सिसिल होटल के पास डंडों से अचानक हमला कर दिया, जबकि एसएफआई के अध्यक्ष पवन का कहना है कि लड़ाई की पहल एबीवीपी ने की. इस लड़ाई के बाद अब कॉलेज कैंपस में भी माहौल गरमाया हुआ है. बता दें कि अब बिना आईडी कार्ड के किसी भी स्टूडेंट को एंट्री नहीं मिलेगी और दूसरे कॉलेज के स्टूडेंट्स को नहीं आने दिया जाएगा. साथ ही कॉलेज में भी आज से पुलिस बल की भी तैनाती होगी.
गौरतलब है कि 2 महीने पहले भी कॉलेज परिसर में मारपीट का मामला सामने आया था, उस समय भी छात्रों को चोटें आई थी. वहीं, बीते सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें दोनों को चोटें आई थी और क्रॉस एफआईआर किया गयाथा. अब कॉलेज में छात्र राजनीति गर्माने लगी है और छात्र गुटों के बीच मारपीट का मामला आना शुरू हो गया है, जिससे अन्य छात्रों में दहशत फैल गई है.