रामपुरः जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. पिछले कुछ समय से यह कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस नशे को कारोबार के खिलाफ काफी सक्रिय नजर आ रही है. आए दिन पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
युवक से 3.50 ग्राम चिट्टा बरामद
एक ताजा मामले में शुक्रवार रात पुलिस ने एक युवक को 3.50 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है. इस युवक की पहचान खनेवली के 31 वर्षीय मंजीत के तौर पर हुई है. पुलिस ने गश्त के दौरान रामपुर के वजीर बावड़ी क्षेत्र में युवक से तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया.
अभिभावकों से बच्चों पर ध्यान देने की अपील
रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात रामपुर में युवक को 3.50 ग्राम चिट्ठे के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि युवा लगातार नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है.
इसे लेकर उन्होंने अभिभावकों से भी अपील है कि वे अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उनकी गतिविधियों और खान-पान पर अधिक ध्यान दें.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का बड़ा बयान, जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा