ETV Bharat / state

हिमाचल में नए एड्रेस व मोबाइल नंबर के साथ अपना आधार कार्ड कराएं अपडेट, मुख्य सचिव ने की लोगों से अपील - मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने लोगों से अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील की है. बता दें, 14 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है. (Chief Secretary Prabodh Saxena on Adhar Update)

Chief Secretary appealed to Adhar updation
मुख्य सचिव ने शिमला में आधार अपडेशन की अपील की
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 6:18 PM IST

शिमला: आधार कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन गया है, जोकि कई योजनाओं में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है. हिमाचल में भी आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की उप महानिदेशक (डीडीजी), भावना गर्ग के साथ राज्य में आधार नामांकन और अपडेशन स्थिति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड को जरूर अपडेट कराएं.

'आधार को नए पते और मोबाइल नंबर से रखें अपडेट': दरअसल, मुख्य सचिव ने सभी प्रदेशवासियों से कहा कि वे अपने आधार को नए पते और मोबाइल नंबर से अपडेट रखें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पिछले 10 वर्षों के दौरान विवरणों में कोई बदलाव नहीं किया है, उन्हें भी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर अपना आधार अपडेट करवाना चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश में रह रहे लोगों को ऑनलाइन अपडेशन के प्रावधान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

'14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट की निःशुल्क सुविधा': डीडीजी, भावना गर्ग ने बताया कि पहचान के नवीनतम प्रमाण (पीओआई) और दस्तावेजों को अपडेट करके नागरिकों के आधार को मजबूत करने के लिए एक नई पहल की गई है. इसके अन्तर्गत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दस्तावेज अपडेशन सुविधा के माध्यम से आधार में दस्तावेज अपडेशन की एक नई सुविधा शुरू की है. सभी लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए. इस मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि आधार अपडेशन सुविधा ‘माई आधार’ पोर्टल और प्रदेश के विभिन्न आधार नामांकन केंद्रों पर केवल 50 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन उपलब्ध है. यूआईडीएआई ने लोगों राहत प्रदान करते हुए 14 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 साल और 15 साल के सभी स्टूडेंटस के आधार होंगे अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

शिमला: आधार कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन गया है, जोकि कई योजनाओं में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है. हिमाचल में भी आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की उप महानिदेशक (डीडीजी), भावना गर्ग के साथ राज्य में आधार नामांकन और अपडेशन स्थिति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड को जरूर अपडेट कराएं.

'आधार को नए पते और मोबाइल नंबर से रखें अपडेट': दरअसल, मुख्य सचिव ने सभी प्रदेशवासियों से कहा कि वे अपने आधार को नए पते और मोबाइल नंबर से अपडेट रखें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पिछले 10 वर्षों के दौरान विवरणों में कोई बदलाव नहीं किया है, उन्हें भी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर अपना आधार अपडेट करवाना चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश में रह रहे लोगों को ऑनलाइन अपडेशन के प्रावधान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.

'14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट की निःशुल्क सुविधा': डीडीजी, भावना गर्ग ने बताया कि पहचान के नवीनतम प्रमाण (पीओआई) और दस्तावेजों को अपडेट करके नागरिकों के आधार को मजबूत करने के लिए एक नई पहल की गई है. इसके अन्तर्गत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने दस्तावेज अपडेशन सुविधा के माध्यम से आधार में दस्तावेज अपडेशन की एक नई सुविधा शुरू की है. सभी लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए. इस मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि आधार अपडेशन सुविधा ‘माई आधार’ पोर्टल और प्रदेश के विभिन्न आधार नामांकन केंद्रों पर केवल 50 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन उपलब्ध है. यूआईडीएआई ने लोगों राहत प्रदान करते हुए 14 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 साल और 15 साल के सभी स्टूडेंटस के आधार होंगे अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.