शिमला: विद्या समीक्षा केंद्र योजना शुरू करने वाला हिमाचल देश का चौथा राज्य है. अब एआई तकनीक और चैटबॉट हिमाचली छात्रों का नया तकनीकी दोस्त होगा. राज्य में तीन करोड़ रुपए की लागत से बना विद्या समीक्षा केंद्र एआई तकनीक से काम करेगा. विद्या समीक्षा केंद्र और एआई तकनीक का सबसे प्रमुख हिस्सा चैटबॉट है. चैटबॉट पर हर हफ्ते छात्र विविध विषयों का अभ्यास करेंगे.
इस अभ्यास के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासा के आधार पर जवाब मिलेंगे. ये जवाब वीडियो के माध्यम से आएंगे. इससे छात्र सिलेबस के अनुसार आसानी से अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकेंगे. यही नहीं, चैटबॉट से अलग-अलग भाषाओं से गणित का अभ्यास भी संभव है. छात्र अपनी पसंद के अनुसार गणित व अन्य विषयों के वीडियो देख कर अपने सवाल व संदेह का समाधान पा सकेंगे. चैटबॉट छात्रों की आवाज के जरिए विभिन्न भाषाओं का उपयोग कर क्विज के माध्यम से जनरल नॉलेज देगा.
चैटबॉट छात्रों के साथ-साथ टीचर्स को ऑन डिमांड कार्य योजना, लेसन तैयार करना, वर्कशीट और वीडियो बनाने में भी सहायता प्रदान करेगा. इससे अध्यापक समयबद्ध टीचिंग मैटेरियल तैयार कर सकते हैं. साथ ही रिपोर्ट कार्ड का त्वरित अध्ययन करने के साथ-साथ उनकी हाजिरी भी दर्ज कर सकते हैं. चैटबॉट के माध्यम से टीचिंग मेथड्स को छात्रों के अनुकूल बनाया जा सकता है. इससे अभिभावक शिक्षा संबंधी सवालों का समाधान पा सकते हैं.
विद्या समीक्षा केंद्र के प्रशासक राज्य स्तर पर शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन कर लर्निंग रिजल्ट्स के आधार पर रणनीति, योजना और प्रशिक्षण पहल का मूल्यांकन कर सकते हैं. विद्या समीक्षा केंद्र एआई तकनीक को इंटीग्रेट कर डाटा विश्लेषण के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और प्रशासकों को समय पर जानकारी प्रदान करेगा. स्विफ्ट चैट एआई राज्य के सभी स्कूलों में टेक्नोलॉजी और डाटा संचालित संस्थागत प्रणाली के तहत काम करेगा.
विद्या समीक्षा केंद्र इन टूलकिट से मिले डाटा को राज्य, जिला और ब्लॉक लेवल के लिए डैशबोर्ड और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. इससे स्टूडेंट की परफॉर्मेंस, टीचर ट्रेनिंग और स्कूल के ओवरऑल प्रदर्शन से जुड़ा डाटा मिल सकेगा. विद्या समीक्षा केंद्र का मकसद छात्रों को डिजिटल होम लर्निंग का अनुभव प्रदान करना है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अनुसार यह केंद्र एआई चैटबॉट के माध्यम से छात्रों का डिजिटल साथी बनेगा. इससे टीचर्स को अध्यापन में आधुनिक तकनीकों की सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में एमएलए को वोटिंग राइट का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से तलब किया जवाब