शिमला: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने मंगलवार को नीट-यूजी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. नीट की परीक्षा में इस बार फिर से लड़कियों का दबदबा रहा है. इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश की चारवी सपटा को देशभर में 136वां रैंक प्राप्त हुआ है. इसके साथ हिमाचल की बेटी चारवी स्टेट टॉपर बनी हैं.
136वां रैंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी चारवी: दरअसल, जिला शिमला के खलगर तहसील टिक्कर रोहड़ू की चारवी सपटा ने 720 में से 705 अंक हासिल किए हैं. नीट यूजी-2023 की परीक्षा में देशभर में 136वां रैंक हासिल करने वाली चारवी स्टेट टॉपर बनी है. 99% से परीक्षा पास करने वाली चारवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता सरला सपटा और पिता किशोरी सपटा और कोचिंग संस्थान विद्यापीठ के शिक्षक डॉ. रमेश शर्मा और ई रविंद्र अवस्थी को दिया है.
बधाई देने वालों का लगा रहा तांता: चारवी ने बताया कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई रोहड़ू के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल और बारहवीं की शिक्षा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार से की है. 136वां रैंक आने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. वही रिश्तेदार, निकट सम्बन्धी सभी स्टेट टॉपर चारवी को फोन कर उनकी कामयाबी की शुभकामनाएं दी है.
'9 से 10 घंटे परीक्षा के लिए करती थी पढ़ाई': चारवी सपटा ने बताया कि वह करीब 1 साल से प्रतिदिन 9 से 10 घंटे परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करती थी. वह कोचिंग के साथ सोशल मीडिया से दूरी बनाकर इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करती थी. पिता किशोरी और माता सरला सपटा ने चारवी की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि बेटी चारवी ने कड़ी मेहनत की है जिससे उसका यह सपना पूरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिव्यांग छात्रा ने किया NEET पास, मेडिकल कॉलेज में दाखिला न देने पर हाई कोर्ट ने दिया अहम निर्देश