शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से जानमाल को भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में 12,000 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है. वहीं, केंद्र सरकार ने इस आपदा की घड़ी में हिमाचल को बड़ी राहत दी है. आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है. हिमाचल के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र सरकार के सामने यह मामला उठाया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने 6500 घरों को बनाने की मंजूरी दे दी है. अब ये घर किसे दिए जाएंगे, इसके नियम जल्द ही तय किए जाएंगे.
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा प्रदेश में आई आपदा से अब तक 10,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 12,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि 2,800 घर ऐसे हैं, जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. घरों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के सामने मामला उठाया गया था. बीते दिन ही केंद्र सरकार ने 6500 घरों की मंजूरी दे दी है. अभी इसके नियम आने वाले हैं कि यह घर किसे दिए जाने हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 6500 घरों की मंजूरी देने पर आभार जताया. उन्होंने कहा इस आपदा की घड़ी में ये काफी राहत है. इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों को हर संभव मदद देने का काम कर रही है और मनरेगा के तहत भी लोगों को तुरंत प्रभाव पर ₹10,0000 राहत राशि के तौर पर दी जा रही है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त से मनरेगा की मजदूरी भी बढ़ा दी है. पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, इसके अलावा सड़कों भी क्षतिग्रस्त हुई है.
वही, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा नुकसान के बारे आकड़ों पर उठाए गए सवालों पर अनिरुद्ध सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर जयराम ठाकुर को लगता है कि सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है तो वह खुद प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन कर सरकार को आंकड़ें दें.
ये भी पढ़ें: Mandi Disaster: कुकलाह गांव में तबाही का मंजर, 12 घर और एक स्कूल जमींदोज, सैकड़ों लोग बेघर, सरकार से मदद की दरकार