ETV Bharat / state

Manohar Murder Case: मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग न दे'

चंबा मनोहर हत्याकांड पर प्रदेश की काफी सियासत गरम है. मामले में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दल को इस घटना को राजनीतिक रंग न देने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा मनोहर हत्याकांड से हम सभी विचलित और दुखी है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देने या ऐसी बयानबाजी न करने की कोशिश करें, जिससे समाज में कोई तनाव पैदा हो.

Manohar Murder Case
विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 8:12 AM IST

मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड ने अब सियासी रूप ले लिया. मनोहर हत्याकांड को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामले में NIA जांच की मांग की हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी और मामले में किसी और की भी संलिप्तता होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस हत्याकांड को लेकर राजनीति रूकने का नाम नहीं ले रही है. मामले में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दल को मनोहर हत्याकांड को सियासी रंग न देने की नसीहत दी है.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है. जब भी यहां कोई अनहोनी घटना होती है, तो सब लोगों का दिल बहुत ही विचलित और दुखी होता है. चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. मामले में सीएम सुखिवंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसका मैं विश्वास दिलाता हूं.

इतना ही नहीं विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दलों को मोनहर हत्याकांड को राजनीतिक रंग नहीं देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा मैं अपने राजनीतिक साथियों और खासकर विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करें. क्योंकि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसके ऊपर राजनीतिक करना या ऐसी बयानबाजी देना, जिससे कोई न कोई टेंशन हमारे समाज में हो, ये किसी भी दल और संगठन को शोभा नहीं देता.

Manohar Murder Case
मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत

उन्होंने कहा मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि शांति बनाए रखें. पुलिस को अपनी कार्रवाई करने दें. जो भी इस हत्याकांड में दोषी होगा, उसे न्यायायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलवायी जाए. इसके लिए हम सभी को प्रयास करना है. यह मेरा सबसे निवेदन है. खासकर विपक्षी दलों से निवदेन है कि इस पर राजनीति न किया जाए.

बता दें कि 9 जून को चंबा में एक बोरे में एक युवक की लाश टुकड़े-टुकड़े में मिली थी. पुलिस छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है. आरोप है कि विशेष समुदाय की लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और सियासत तेज है.

Manohar Murder Case
विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत

हालांकि, मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस हथियार से युवक की हत्या की गई थी, उसे बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने आरोपियों के घर को जला दिया. जिसके बाद से चंबा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, राजनीतिक दल घटना को सियासी दल देने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Manohar Murder Case Himachal Pradesh: प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर

मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड ने अब सियासी रूप ले लिया. मनोहर हत्याकांड को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामले में NIA जांच की मांग की हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी और मामले में किसी और की भी संलिप्तता होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस हत्याकांड को लेकर राजनीति रूकने का नाम नहीं ले रही है. मामले में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दल को मनोहर हत्याकांड को सियासी रंग न देने की नसीहत दी है.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है. जब भी यहां कोई अनहोनी घटना होती है, तो सब लोगों का दिल बहुत ही विचलित और दुखी होता है. चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. मामले में सीएम सुखिवंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसका मैं विश्वास दिलाता हूं.

इतना ही नहीं विक्रमादित्य सिंह ने विपक्षी दलों को मोनहर हत्याकांड को राजनीतिक रंग नहीं देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा मैं अपने राजनीतिक साथियों और खासकर विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करें. क्योंकि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसके ऊपर राजनीतिक करना या ऐसी बयानबाजी देना, जिससे कोई न कोई टेंशन हमारे समाज में हो, ये किसी भी दल और संगठन को शोभा नहीं देता.

Manohar Murder Case
मनोहर हत्याकांड पर विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत

उन्होंने कहा मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि शांति बनाए रखें. पुलिस को अपनी कार्रवाई करने दें. जो भी इस हत्याकांड में दोषी होगा, उसे न्यायायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलवायी जाए. इसके लिए हम सभी को प्रयास करना है. यह मेरा सबसे निवेदन है. खासकर विपक्षी दलों से निवदेन है कि इस पर राजनीति न किया जाए.

बता दें कि 9 जून को चंबा में एक बोरे में एक युवक की लाश टुकड़े-टुकड़े में मिली थी. पुलिस छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है. आरोप है कि विशेष समुदाय की लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और सियासत तेज है.

Manohar Murder Case
विक्रमादित्य सिंह की विपक्ष को नसीहत

हालांकि, मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जिस हथियार से युवक की हत्या की गई थी, उसे बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने आरोपियों के घर को जला दिया. जिसके बाद से चंबा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, राजनीतिक दल घटना को सियासी दल देने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Manohar Murder Case Himachal Pradesh: प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर

Last Updated : Jun 16, 2023, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.