शिमला: तीन दिनों तक चलने वाली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Group Meeting ) का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की बैठक खत्म होते ही उपचुनावों के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई है. शिमला की जुब्बल कोटखाई सीट के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रभारी और राजीव सैजल को सहप्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा राजीव बिंदल को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
शाम के सत्र में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
दूसरे दिन की बैठक के बाद भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Randhir sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया है. रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायकों और पिछले विधानसभा के प्रत्याशियों के रिपोर्ट कार्ड पर शाम के सत्र में चर्चा होगी.
इन्हें दी गई ये जिम्मेदारी
हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (Himachal BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने बताया कि भाजपा द्वारा मंडी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. उनके साथ सह प्रभारी मंत्री गोविंद ठाकुर और समन्वयक राकेश जम्वाल रहेंगे , इसी प्रकार से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए मंत्री बिक्रम ठाकुर को प्रभारी बनाया, उनके साथ सह प्रभारी के रूप में मंत्री राकेश पठानिया एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती समन्वयक रहेंगे.
शिमला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की अब तक परफॉर्मेंस, विधायकों की अपने निर्वाचन क्षेत्र में सक्रियता, तीन उपचुनावों और 2022 में मिशन रिपीट की रणनीति पर चर्चा के लिए इन दिनों भाजपा के दिग्गज नेता शिमला में जुटे हैं. राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में पार्टी के मंथन से 2022 के मिशन रिपीट के सूत्र निकलेंगे.
21 जून को मंडल स्तर तक योग दिवस कार्यक्रम
रणधीर शर्मा ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में चल रहा है, उन कार्यों की पूर्ण समीक्षा की गई है और जल्द ही हर जिले में भाजपा का अपना कार्यालय होगा. उन्होंने कहा कि 21 जून को मंडल स्तर तक योग दिवस मनाया जाएगा जिसके प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह को नियुक्त किया गया है. 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ स्तर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. रतन सिंह पाल को वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
25 जून को काला दिवस मनाएगी बीजेपी
25 जून को काला दिवस के रूप में जिला स्तर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम करेगी जिसके प्रभारी बीजेपी उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा नियुक्त किए गए हैं, हर जिला स्तर तक के प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम होंगे जिसके लिए प्रदेश सचिव बिहारी लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक के लिए समिति का गठन
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर की वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर एवं राकेश जम्वाल सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: BJP कोर ग्रुप की बैठक का दूसरा दिन: शिमला में बैठकों का दौर जारी, सभी आला नेता मौजूद
ये भी पढ़ें: ठियोग डिग्री कॉलेज के हॉस्टल निर्माण में 1.82 करोड़ का घोटाला! मामला दर्ज