शिमला: मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होटल पीटरहॉफ में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में 1 जुलाई 2021 से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वॉल्वो सहित अंतरराज्यीय बसें शुरू की जाएंगी और 1 जुलाई से ई-पास बंद कर दिया जाएगा.
सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
एक जुलाई से सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देंगे. कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी जबकि रेस्तरां को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ कुल इनडोर क्षमता के 50 प्रतिशत तक सामाजिक समारोहों/उपस्थिति आदि की अनुमति होगी, जबकि बाहरी सभाओं में अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल में 28 जून तक खराब रहेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें: ऊर्जा राज्य की बिजली से रोशन होते हैं देश के राज्य, बिजली से भरता है हिमाचल का खजाना