शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती होगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न वर्गों के 3636 पद भरे जाएंगे. सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया.
जेबीटी, सीएंडवी और टीजीटी के पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. 684 पद टीजीटी आर्ट्स, 359 पद टीजीटी नॉन मेडिकल, 261 टीजीटी मेडिकल, 1049 शास्त्री, 590 भाषा अध्यापक और 693 पद जेबीटी के भरे जाएंगे.