रामपुर: जिला शिमला में उपमंडल रामपुर के साथ लगते डकोलड़ में आए दिन एनएच 5 पर बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों से बंद कर दी गई है. इससे रामपुर ही नहीं बल्कि जिला किन्नौर, कुल्लू और मंडी जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्कूली छात्रों को भी स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि एनएच का ढंगा लगभग 6 साल पहले भारी बरसात के कारण गिर चुका था, जिसमें इसका एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. तब से इस में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था. इसे देखते हुए विभाग ने यहां पर ढंगा लगाने की औपचारिकताएं शुरू की, लेकिन लगभग 6 साल बाद पूरे होने के कारण अब इसका कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, इसका पहले आधार तैयार करने के लिए खुदाई का कार्य करना जरूरी है, जिससे ऊपर का हिस्सा कच्चा होने के कारण इस पर अभी बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
अधिशासी अभियंता एनएच पीसी नेगी ने कहा कि एनएच 05 डकोलड़ के पास कुछ दिनों से वाहनों की आवाजाही बड़े वाहनों के लिए बंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अब यहां पर कटिंग करने से सड़क को चौड़ा कर दिया गया है. इस पर बुधवार से बसों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा देना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब बुधवार से इस पर वाहन चलना फिर से शुरू हो जाएंगे. वहीं अन्य भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल बहाल नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: 10 दिन से लापता है शुभम, पिता ने सरकार से बेटे को ढूंढने की लगाई गुहार