शिमला: देशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 अप्रैल, 2019 को सुबह चुराह विधानसभा क्षेत्र के चुराह मंच में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के पधर (बनीखेत) में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने दी. चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 2019 को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 29 अप्रैल, 2019 को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह झनिक्कर, टौणी देवी, ग्वारडू, ऊहल, लगदेवी, चैरी, ज्याणा, पटलान्दर और चमयाणा में जन संवाद करेंगे. दोपहर बाद चरोट, सुजानपुर, भलेठ, वनाल, चबूतरा, मझोग और झनियारा में जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 29 अप्रैल, 2019 को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में सुबह पठियार, मलां और मुहालक्ड (चाहड़ी) में उपस्थित रहेंगे. दोपहर को ठारू, सुनेहड़ और मुम्ता के काय्रक्रमों में उपस्थित रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 29 अप्रैल, 2019 को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में सुबह भुठ्ठी (लग वैली) में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद बड़ा भूईन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 29 अप्रैल, 2019 को कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सतोग, महासू (फागू), कोटी, सतलाई, तलाई, डूम्मी कनयाणा और माल्याणा में होने वाले जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.