ETV Bharat / state

दीनदयाल जयंती: शिमला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हमीरपुर में धूमल ने किया नमन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रो. धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की देन, एकात्मक मानववाद दर्शन आज भी विश्व के राजनीतिक पटल पर प्रासंगिक है. वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्त्रोत एवं पार्टी को विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज पूरे प्रदेश के सभी 7792 बूथों पर मनाई गई.

suresh kashyap and dhumal
suresh kashyap and dhumal
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 11:02 PM IST

शिमला/हमीरपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की देन, 'एकात्मक मानववाद दर्शन' आज भी विश्व के राजनीतिक पटल पर प्रासंगिक है.

भारत के सर्वश्रेष्ठ विचारकों में से एक पंडित दीनदयाल जी स्वदेशी आधारित सामाजिक आर्थिक चिंतन के सर्वश्रेष्ठ चिंतक बने. दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक देश में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उदय नहीं होगा, तब तक देश का उदय संभव नहीं है. अश्रुपूरित आंखों वाले व्यक्ति की आंखों से आंसू पहुंचकर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने को वह अंतोदय की पहली सीढ़ी मानते थे.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने अंत्योदय के मूल में कभी चुनावी लाभ नहीं देखा बल्कि वह तो समाज और गरीब के उत्थान के लिए अपने आप तक को खपा देने में विश्वास रखते थे. उन्होंने भारतीय राजनीति में अंत्योदय आधारित नीति के महत्व को समझा और उस को अपनाने के लिए समाज को प्रेरणा दी.

वहीं, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्त्रोत एवं पार्टी को विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज पूरे प्रदेश के सभी 7792 बूथों पर मनाई गई और मोदी जी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुना गया. इस दौरान सभी जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम भी किए गए.

सुरेश कश्यप ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है. उन्होनें अंत्योदय के माध्यम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति और दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे. वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होनें भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी.

पंडित दीनदयाल जी द्वारा दी गई विचारधारा के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का स्वरूप अन्य राजनैतिक दलों से अलग है. भाजपा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पंडित दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब पार्टी के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते रहे.

भाजपा अध्यक्ष ने कृषि विधेयक बिल का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों से झूठ बोलने वाले कुछ लोग अपनी राजनीतिक इच्छापूर्ति के लिए किसानो को भ्रमित कर रहे हैं और हमें ऐसी अफवाहों से किसानों को बचाना है और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है. उन्होनें कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों, खेत मजदूरों, छोटे दुकानदारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन और बीमा से जुड़ी योजनाएं पहले ही शुरू कर दी हैं और अब नए प्रावधानों से सामाजिक सुरक्षा का ये कवच और मजबूत होगा.

पढ़ें: हिमाचल में अभी-अभी आए हैं राजीव शुक्ला, BJP से पहले कांग्रेस को समझें: त्रिलोक जम्वाल

शिमला/हमीरपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की देन, 'एकात्मक मानववाद दर्शन' आज भी विश्व के राजनीतिक पटल पर प्रासंगिक है.

भारत के सर्वश्रेष्ठ विचारकों में से एक पंडित दीनदयाल जी स्वदेशी आधारित सामाजिक आर्थिक चिंतन के सर्वश्रेष्ठ चिंतक बने. दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक देश में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उदय नहीं होगा, तब तक देश का उदय संभव नहीं है. अश्रुपूरित आंखों वाले व्यक्ति की आंखों से आंसू पहुंचकर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने को वह अंतोदय की पहली सीढ़ी मानते थे.

पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने अंत्योदय के मूल में कभी चुनावी लाभ नहीं देखा बल्कि वह तो समाज और गरीब के उत्थान के लिए अपने आप तक को खपा देने में विश्वास रखते थे. उन्होंने भारतीय राजनीति में अंत्योदय आधारित नीति के महत्व को समझा और उस को अपनाने के लिए समाज को प्रेरणा दी.

वहीं, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्त्रोत एवं पार्टी को विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज पूरे प्रदेश के सभी 7792 बूथों पर मनाई गई और मोदी जी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुना गया. इस दौरान सभी जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम भी किए गए.

सुरेश कश्यप ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है. उन्होनें अंत्योदय के माध्यम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति और दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे. वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होनें भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी.

पंडित दीनदयाल जी द्वारा दी गई विचारधारा के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का स्वरूप अन्य राजनैतिक दलों से अलग है. भाजपा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पंडित दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब पार्टी के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते रहे.

भाजपा अध्यक्ष ने कृषि विधेयक बिल का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों से झूठ बोलने वाले कुछ लोग अपनी राजनीतिक इच्छापूर्ति के लिए किसानो को भ्रमित कर रहे हैं और हमें ऐसी अफवाहों से किसानों को बचाना है और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है. उन्होनें कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों, खेत मजदूरों, छोटे दुकानदारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन और बीमा से जुड़ी योजनाएं पहले ही शुरू कर दी हैं और अब नए प्रावधानों से सामाजिक सुरक्षा का ये कवच और मजबूत होगा.

पढ़ें: हिमाचल में अभी-अभी आए हैं राजीव शुक्ला, BJP से पहले कांग्रेस को समझें: त्रिलोक जम्वाल

Last Updated : Oct 4, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.