शिमला: मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्य्क्ष डॉ. राकेश शर्मा ने बधाई दी है. राकेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को ऐतिहासिक रहा है. बीजेपी के लिए यह साल कई तरह से अविस्मरणीय व इतिहास के पन्ने में दर्ज होने वाला रहा है.
भाजपा किसान मोर्चा की नव नियुक्त प्रदेश कार्यकरणी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. राकेश शर्मा ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की एक बीघा योजना की जानकारी प्रदेश की हर पंचायत व गांव में पहुंचाएंगे.
इस दौरान किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक बीघा योजना को पूरे देश मे शुरू करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा हिमाचल की यह योजना अब पूरे देश मे शुरू की जा रही है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच को दर्शाती है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व धारा 35 ए समाप्त किया गया, तीन तलाक बिल पास कराकर महिलाओं को समान अधिकार दिलाया गया. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ.
विश्वव्यापी कोरोना महामारी में पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, निर्णय व उठाए गए कदमों से भारत विश्व में अनुकरणीय बना. प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया है और इसके लिए 20 लाख हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. साथ ही आत्मनिर्भर भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में हम सब सुदृढ़ संकल्पित हों. वहीं, डॉ. राकेश बवली ने सभी जिला अध्यक्षों से कहा कि जिला व मंडल कार्यकरणी की घोषणा अगले 10 दिनों के अंदर करके प्रदेश कार्यालय में इसकी सूचियां भेजी जांए.
पढ़ें: लॉकडाउन में बढ़ा साइबर क्राइम, हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के 700 मामले दर्ज