शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए बंडारू दत्तात्रेय 5 सिंतबर को शपथ लेंगे. कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल बनाने के बाद बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का नया राज्यपाल बनाया गया है.
दत्तात्रेय आंध्र प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं. वह अटल बिहारी और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं. दत्तात्रेय आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे.
बता दें कि आचार्य देवव्रत की जगह कलराज मिश्र को हिमाचल का नया राज्यपाल बनाया गया था. 22 जुलाई 2019 को ही उन्होंने हिमाचल के राज्यपाल की शपथ ली थी, उनका कार्यकाल 41 दिन का रहा था. अब उन्हे राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है.