शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. इसके उपरांत राज्यपाल ने आज भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी और पूर्व मंत्री मुरली मनोहर जोशी के साथ भी नई दिल्ली में मुलाकात की.
हिमाचल के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति से से शिष्टाचार भेंट थी. बता दें कि पिछले दिनों नई शिक्षा नीति को लेकर हुई राज्यपालों की बैठक में भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिस्सा लिया था. बंडारू दत्तात्रेय ने हाल ही में हिमाचल के राज्यपाल का पदभार संभाला है. इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.