ETV Bharat / state

हिमाचल में सेब का बंपर उत्पादन, 12 सालों का टूटेगा रिकॉर्ड - हिमाचल में सेब की बंपर फसल

हिमाचल प्रदेश में इस बार सेब का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. इस साल सेब उत्पादन 4.50 करोड़ पेटियों से पार होने की संभावना है. बता दें कि इस बार का उत्पादन पिछले 12 सालों में सबसे अधिक होगा. अगर पिछले 12 साल के उत्पादन के आंकड़ों की बात करें तो वह इस प्रकार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

apple production in himachal
12 सालों में हिमाचल में सेब की अधिक फसल
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 2:59 PM IST

शिमला: हिमाचल में अबकी बार सेब की बंपर फसल हुई है. राज्य में करीब 3.59 करोड़ सेब की पेटियां मार्केट तक पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा सीए स्टोर में भी सेब स्टोर किया गया है, जिसकी आंकड़ा अभी जुटाया जा रहा है. इस कुल मिलाकर इस साल सेब उत्पादन 4.50 करोड़ पेटियां पार होने की संभावना है. पिछले साल हिमाचल में करीब 3.43 करोड़ पेटियां सेब की हुई थीं. (apple production in himachal)

इस तरह अबकी बार करीब 1 करोड़ अधिक पेटियां अबकी बार होने की संभावना है. इस बार का उत्पादन पिछले 12 सालों में सबसे अधिक होगा. इससे पहले 2010 में हिमाचल में सेब की 5.11 पेटियां हुई थीं. हिमाचल अबकी बार सेब उत्पादन में पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ रहा है. अबकी बार हिमाचल में सेब की अच्छी फसल हुई है. राज्य में 35973868 करोड़ पेटियां सेब की इस बार मार्केट में पहुंची हैं.

apple production in himachal
12 सालों में हिमाचल में सेब की अधिक फसल

इसके अलावा सीए स्टोर और कोल्ड स्टोर में भी सेब की पेटियां स्टोर हुई हैं, जिनका आंकड़ा अभी सरकार द्वारा जुटाया जा रहा है. हिमाचल में करीब 80 फीसदी सेब शिमला जिला में होता है. इस बार प्रदेश भर से कुल 35973868 पेटियां जो मार्केट पहुंची है, उनमें शिमला-किन्नौर से 22598405, सोलन से 4327168, कांगड़ा 4327162, कुल्लू-लाहौल 3485173, बिलासपुर 4642316, हमीरपुर 343441 और चंबा जिला की 313938 पेटियां मार्केट तक पहुची हैं. इस तरह कुल 35973868 पेटियां सेब की मार्केट तक पहुंची हैं.

इसके अलावा सीए और कोल्ड स्टोर में भी सेब स्टोर किया गया है. हालांकि इसका आंकड़ा जुटाया जाना बाकी है, जो कि 80 से 90 हजार पेटियां अनुमानित है. बागबानी विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सेब उत्पादन की पूरी गणना के बाद उत्पादन का आंकड़ा साढ़े चार करोड़ को पार कर सकता है. इस तरह यह पिछले 12 सालों में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है.

साल उत्पादन (करोड़)
2010 5.11
20111.38
20121.84
20133.69
20142.80
20153.88
20162.40
20172.08
20181.65
20193.24
20202.84
20213.43
20224.5 अनुमानित (सीए-कोल्ड स्टोर समेत)

ये भी पढ़ें- नाहन: स्ट्रांग रूम की व्यवस्था से खुश नहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी, कहा- कॉलेज में EVM रखना उचित नहीं

शिमला: हिमाचल में अबकी बार सेब की बंपर फसल हुई है. राज्य में करीब 3.59 करोड़ सेब की पेटियां मार्केट तक पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा सीए स्टोर में भी सेब स्टोर किया गया है, जिसकी आंकड़ा अभी जुटाया जा रहा है. इस कुल मिलाकर इस साल सेब उत्पादन 4.50 करोड़ पेटियां पार होने की संभावना है. पिछले साल हिमाचल में करीब 3.43 करोड़ पेटियां सेब की हुई थीं. (apple production in himachal)

इस तरह अबकी बार करीब 1 करोड़ अधिक पेटियां अबकी बार होने की संभावना है. इस बार का उत्पादन पिछले 12 सालों में सबसे अधिक होगा. इससे पहले 2010 में हिमाचल में सेब की 5.11 पेटियां हुई थीं. हिमाचल अबकी बार सेब उत्पादन में पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ रहा है. अबकी बार हिमाचल में सेब की अच्छी फसल हुई है. राज्य में 35973868 करोड़ पेटियां सेब की इस बार मार्केट में पहुंची हैं.

apple production in himachal
12 सालों में हिमाचल में सेब की अधिक फसल

इसके अलावा सीए स्टोर और कोल्ड स्टोर में भी सेब की पेटियां स्टोर हुई हैं, जिनका आंकड़ा अभी सरकार द्वारा जुटाया जा रहा है. हिमाचल में करीब 80 फीसदी सेब शिमला जिला में होता है. इस बार प्रदेश भर से कुल 35973868 पेटियां जो मार्केट पहुंची है, उनमें शिमला-किन्नौर से 22598405, सोलन से 4327168, कांगड़ा 4327162, कुल्लू-लाहौल 3485173, बिलासपुर 4642316, हमीरपुर 343441 और चंबा जिला की 313938 पेटियां मार्केट तक पहुची हैं. इस तरह कुल 35973868 पेटियां सेब की मार्केट तक पहुंची हैं.

इसके अलावा सीए और कोल्ड स्टोर में भी सेब स्टोर किया गया है. हालांकि इसका आंकड़ा जुटाया जाना बाकी है, जो कि 80 से 90 हजार पेटियां अनुमानित है. बागबानी विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सेब उत्पादन की पूरी गणना के बाद उत्पादन का आंकड़ा साढ़े चार करोड़ को पार कर सकता है. इस तरह यह पिछले 12 सालों में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन है.

साल उत्पादन (करोड़)
2010 5.11
20111.38
20121.84
20133.69
20142.80
20153.88
20162.40
20172.08
20181.65
20193.24
20202.84
20213.43
20224.5 अनुमानित (सीए-कोल्ड स्टोर समेत)

ये भी पढ़ें- नाहन: स्ट्रांग रूम की व्यवस्था से खुश नहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी, कहा- कॉलेज में EVM रखना उचित नहीं

Last Updated : Nov 21, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.