ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को किया याद, वीरभद्र सिंह पर बोला जुबानी हमला - हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विरोध के बावजूद इंदिरा ने शिमला पहुंचकर ऐतिहासिक रिज मैदान से हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा दिया था. अनुराग ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर वार भी साधा. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने जिसे लेकर अधिकार की लड़ाई लड़ी, उस पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सत्ता में आकर मुकद्दमा दायर किया.

Anurag thakur statement on indira gandhi and virbhadra singh
केंद्रीय मंत्री अनुराग का पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर जुबानी हमला
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:00 PM IST

शिमलाः हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह पर शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया.

परमार और इंदिरा को किया याद

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विरोध के बावजूद इंदिरा ने शिमला पहुंचकर ऐतिहासिक रिज मैदान से हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा दिया था.

वीडियो.

शांता कुमार ने प्रदेश को दिलाई पानी की रॉयल्टी

अनुराग ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया. साथ ही शांता कुमार ने बिजली उत्पादन में पानी की रॉयल्टी के लिए हिमाचल प्रदेश की के अधिकार की लड़ाई लड़ी और हिमाचल प्रदेश को पानी की रॉयल्टी दिलाई. ठाकुर ने इसके लिए शांता कुमार का आभार व्यक्त किया.

अनुराग का वीरभद्र पर वार

इसी मसले पर अनुराग ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर वार भी साधा. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने इसे लेकर अधिकार की लड़ाई लड़ी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सत्ता में आकर मुकद्दमा दायर किया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने इसे लेकर वीरभद्र सिंह की सरकार ने इसे लेकर कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद जब सत्ता में प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल आए. उसके बाद बड़े-बड़े वकीलों को इस केस में तैनात किया गया और धूमल सरकार ने की लड़ाई जीती.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को किया याद

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज दिलाने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को श्रद्धा से याद किया. साथ ही मंच से बताया कि कैसे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में ये संभव हुआ था.अनुराग ठाकुर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि छोटे से राज्य हिमाचल से संबंध रखने वाले नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया हैं.ट

ये भी पढ़ेंः पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश: नेता प्रतिपक्ष

शिमलाः हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह पर शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी याद किया.

परमार और इंदिरा को किया याद

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विरोध के बावजूद इंदिरा ने शिमला पहुंचकर ऐतिहासिक रिज मैदान से हिमाचल को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा दिया था.

वीडियो.

शांता कुमार ने प्रदेश को दिलाई पानी की रॉयल्टी

अनुराग ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया. साथ ही शांता कुमार ने बिजली उत्पादन में पानी की रॉयल्टी के लिए हिमाचल प्रदेश की के अधिकार की लड़ाई लड़ी और हिमाचल प्रदेश को पानी की रॉयल्टी दिलाई. ठाकुर ने इसके लिए शांता कुमार का आभार व्यक्त किया.

अनुराग का वीरभद्र पर वार

इसी मसले पर अनुराग ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर वार भी साधा. उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने इसे लेकर अधिकार की लड़ाई लड़ी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सत्ता में आकर मुकद्दमा दायर किया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने इसे लेकर वीरभद्र सिंह की सरकार ने इसे लेकर कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद जब सत्ता में प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल आए. उसके बाद बड़े-बड़े वकीलों को इस केस में तैनात किया गया और धूमल सरकार ने की लड़ाई जीती.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को किया याद

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को इंडस्ट्रियल पैकेज दिलाने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को श्रद्धा से याद किया. साथ ही मंच से बताया कि कैसे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में ये संभव हुआ था.अनुराग ठाकुर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि छोटे से राज्य हिमाचल से संबंध रखने वाले नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुखिया हैं.ट

ये भी पढ़ेंः पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश: नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.