शिमला: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में विभिन्न हिमाचली कल्याणकारी संस्थाओं को अपने निजी प्रयासों से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा की इस घड़ी में हमारे लिए हर जान कीमती है. केंद्र सरकार व राज्य सरकारें आपसी समन्वय से इस विपदा से निपटने के लिए सारे जरूरी कदम उठा रही है.
हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्धघाटन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'कोरोना की दूसरी लहर के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और इस बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है. सिर्फ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह मांग 60 गुना तक बढ़ गई है. इसे दृष्टिगत रखते हुए आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हमीरपुर में एक वर्चुअली एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. जिसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं'.
तीन जिलों में लगेंगे पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑक्सीजन की निरंतरता बनाए रखने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी के ज़िला प्रशासन से बात करके तीन जिलों में पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है. जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों जिलों को लाभ पहुंचेगा.
ऊना में 500 एलपीएम व हमीरपुर बिलासपुर में 120-120 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने तीनों जिलों के कोविड सेंटरों का सर्वेक्षण कार्य भी पूरा कर लिया है. पिछले हफ्ते हमीरपुर व ऊना में कोविड उपचाराधीन मरीजों को ऑक्सीजन से जुड़ी कोई समस्या न आए इस दिशा में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को हैंडओवर किए गए हैं. इन उपायों से हम 260 बेडों को सीधा ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने में सफल होंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ी सख्ती : केवल कोर्ट या घर पर होगी शादी, सीमित होगी मेहमानों की संख्या