शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नालदेहरा गोल्फ सोसायटी कार्यकारी समिति का पुनर्गठन किया है, जिसमें अनिल वालिया को गोल्फ कोर्स का कप्तान नियुक्ति किया गया. गोल्फ सोसायटी के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं, जबकि प्रधान सचिव पर्यटन इसके अध्यक्ष रहेंगे. गोल्फ सचिव अर्जुन लाल बनाए गए हैं. वहीं, डीसी शिमला आदित्य नेगी गोल्फ सोसायटी के सदस्य होंगे. इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर गुरजोत सिंह और अमन सचदेवा बनाए गए हैं.
गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा: गोल्फ सोसायटी के नवनियुक्त कप्तान अनिल वालिया ने कार्यकारी समिति के पुनर्गठन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह न केवल गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम करेंगे, बल्कि नालदेहरा को दुनिया के गोल्फ मानचित्र पर लाने का निरंतर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि नालदेहरा गोल्फ में बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा. साथ ही यहां पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को गोल्फ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और जल्द ही उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
1905 में हुई थी स्थापना: वहीं ,गोल्फ सचिव अर्जुन लाल ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली और प्रक्रियाओं को नालदेहरा में रखा जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी सदस्यों को एक समान मान सम्मान दिया जाए. इसके अलावा स्थानीय गोल्फ खेलने वालों को भी तरजीह दी जाएगी. देश के सबसे पुराने कोर्स में से नालदेहरा गोल्फ कोर्स एक है. 1905 में ब्रिटिश राज के दौरान लॉर्ड कर्जन द्वारा नालदेहरा गोल्फ कोर्स स्थापित किया गया था. 1000 से अधिक सदस्य 'नालदेहरा गोल्फ सोसायटी' में पंजीकृत हैं, इसमे 18-होल गोल्फ कोर्स हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 18 से 20 अप्रैल तक शिमला का प्रस्तावित दौरा, DC ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश