ETV Bharat / state

इस IAS की हुई मुख्य सचिव पद पर ताजपोशी, केंद्र में भी संभाल चुके हैं कई बड़े पद - अनिल खाची बने चीफ सेक्रेटरी

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ks 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने के बाद अनिल खाची को नया मुख्य सचिव बनाया गया है सीनियोरिटी में बाल्दी के बाद अनिल खाची का नंबर है. खाची 1986 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हैं. अनिल खाची वित्त मामलों में महारत रखते हैं.

anil khachi appointed chief secretary of himachal pradesh
अनिल खाची.
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार को नया मुख्य सचिव मिल गया है. नौकरशाही की इस हॉट सीट पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल खाची की ताजपोशी हुई है. अनिल खाची का नाम शुरू से ही रेस में सबसे आगे चल रहा था.

बता दें कि मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए हैं. बाल्दी 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. सीनियोरिटी में बाल्दी के बाद अनिल खाची का नंबर है. खाची 1986 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हैं. अनिल खाची वित्त मामलों में महारत रखते हैं. राज्य में अफसरशाही की इस हॉट सीट के लिए हालांकि कई अधिकार अंदरखाते जुगाड़ लगा रहे थे, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में जयराम सरकार ने सीनियोरिटी को नजर अंदाज नहीं किया.

पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार ने सीनियोरिटी को दरकिनार कर वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया था. जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद सीनियोरिटी को तरजीह दी और विनीत चौधरी मुख्य सचिव बने थे. उनके बाद राज्य में मौजूद अफसरों में से सबसे सीनियर श्रीकांत बाल्दी सीएस बने थे.

अनिल खाची जुलाई 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे. उसके बाद खाची एक बार फिर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे. वे इसी साल केंद्र से हिमाचल वापिस आए थे. केंद्र सरकार में भी उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली थीं. अनिल खाची 2023 में रिटायर होंगे और ऐसे में उनके पास लंबा कार्यकाल है. अनिल खाची इस समय अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त का कार्यभार संभाल रहे थे.

शिमला: हिमाचल सरकार को नया मुख्य सचिव मिल गया है. नौकरशाही की इस हॉट सीट पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल खाची की ताजपोशी हुई है. अनिल खाची का नाम शुरू से ही रेस में सबसे आगे चल रहा था.

बता दें कि मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए हैं. बाल्दी 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. सीनियोरिटी में बाल्दी के बाद अनिल खाची का नंबर है. खाची 1986 बैच के हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी हैं. अनिल खाची वित्त मामलों में महारत रखते हैं. राज्य में अफसरशाही की इस हॉट सीट के लिए हालांकि कई अधिकार अंदरखाते जुगाड़ लगा रहे थे, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में जयराम सरकार ने सीनियोरिटी को नजर अंदाज नहीं किया.

पूर्व में वीरभद्र सिंह सरकार ने सीनियोरिटी को दरकिनार कर वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया था. जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद सीनियोरिटी को तरजीह दी और विनीत चौधरी मुख्य सचिव बने थे. उनके बाद राज्य में मौजूद अफसरों में से सबसे सीनियर श्रीकांत बाल्दी सीएस बने थे.

अनिल खाची जुलाई 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे. उसके बाद खाची एक बार फिर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे. वे इसी साल केंद्र से हिमाचल वापिस आए थे. केंद्र सरकार में भी उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली थीं. अनिल खाची 2023 में रिटायर होंगे और ऐसे में उनके पास लंबा कार्यकाल है. अनिल खाची इस समय अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त का कार्यभार संभाल रहे थे.

Intro:Body:

dfdsff


Conclusion:
Last Updated : Dec 31, 2019, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.