शिमला: सैहब सोसायटी के कर्मियों की चेतावनी के बाद नगर निगम ने सभी कर्मियों को वित्तीय लाभ जारी कर दिए हैं. बुधवार को नगर निगम आयुक्त के साथ सैहब सोसायटी यूनियन की बैठक हुई. बैठक में सभी कर्मियों को वित्तीय लाभ देने का आश्वासन दिया गया. करीब 75 कर्मियों को 4-9-14 के तहत वित्तीय लाभ जारी कर दिए गए. अन्य कर्मियों के खाते में भी आगामी दिनों में वित्तीय लाभ डाले जाएंगे. वही मांगें पूरी होने पर सैहब सोसायटी ने हड़ताल पर जाने का फैसला वापस ले लिया है.
वित्तीय लाभ मिलने के बाद हड़ताल का फैसला वापिस
सैहब सोसायटी यूनियन अध्यक्ष जसवंत सिंह का कहना है कि काफी समय से डोर टू डोर कूड़ा उठाने और सफाई व्यवस्था का काम देख रहे कर्मियों को नगर निगम वित्तीय लाभ नहीं दे रहा था. नगर निगम ने मार्च महीने में कर्मियों को वित्तीय लाभ देने की बात कही थी लेकिन अप्रैल बीत जाने के बाद भी कर्मियों को वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे थे.
इसको देखते हुए यूनियन ने 6 मई से शिमला में डोर टू डोर कूड़ा उठाने और शहर में सफाई व्यवस्था ठप करने का ऐलान किया था. इसके बाद नगर निगम ने सफाई कर्मियों के खाते में वित्तीय लाभ डालने शुरू कर दिए हैं. नगर निगम आयुक्त आशीष कोली ने कहा कि शहर में सैहब सोसायटी बेहतर काम कर रही है. इसके लिए उनकी वित्तीय मांग को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 31 मई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले