शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विदेश दौरे से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरदबल करते हुए प्रदेश सरकार ने 20 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें 7 आईएएस और 13 एचएएस अधिकारी शामिल हैं.
आरएन बत्ता (आईएएस 2000) सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज, सचिव जीएडी अब सचिव आईपीएच का कार्यभार भी देखेंगे. अक्षय सूद (आईएएस 2002) सचिव वित्त, प्लानिंग अब सचिव कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे.
बलबीर चंद बढ़ालिआ (आईएएस 2003) अब सेक्रेटरी (Fisheries) का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. संदीप कदम आईएएस (2008) अब धर्मशाला सर्माट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. राखिल कहलोन (आईएएस 2008) अब हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन शिमला का कार्यभार देखेंगे.
तबादलों के बाद अब 1998 बैच के एचएएस अधिकारी नीरज कुमार विशेष सचिव (उद्योग एवं वन) होंगे. मनमोहन शर्मा (1998) (डायरेक्टर पर्सनल और फाइनॉस) हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन होंगे. अश्वनी राज शाह (2000), अब एडिशनलरजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी कांगड़ा होंगे.
कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार सतीश कुमार(2006) को एडिशनल डायरेक्टर रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर मंडी लगाया है. संयुक्त सचिव (हाउसिंग, आबकारी एवं कराधान और जनजातीय विकास) विरेंद्र शर्मा (2007) के पास संयुक्त सचिव (कॉर्पोरेशन एंड ट्रेनिंग एंड फोरन असाइनमेंट) का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा.
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार (2009) को एडीएम पूह किन्नौर के पद पर तैनाती दी है. संयुक्त सचिव (ट्रेनिंग एंड फोरन असाइनमेंट और कॉर्पोरेशन) संदीप सूद अब चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के रजिस्ट्रार होंगे. संयुक्त निदेशक रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर डॉ. चंरजी लाल अब संयुक्त निदेशक डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर होंगे.
एसडीएम भोरंज हमीरपुर राहुल चौहान अब एसडीएम सुंदरनगर होंगे. संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली रमन घरसंगी को एसडीएम मनाली लगाया गया है. वह अगामी आदेशों तक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान का कार्यभार भी देखते रहेंगे. एसडीएम पूह किन्नौर शिव मोहन सिंह सैनी को एसडीएम पधर लगाया है.
ये भी पढ़ेंः छुट्टियां मनाने गए परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, मां की मौत, पिता-पुत्र की हालत नाजुक