ETV Bharat / state

आपसी रंजिश के बाद शोरूम के पूर्व कर्मी ने डिलीट किया 60 लाख का डाटा, आरोपी गिरफ्तार

जोगिंद्रनगर में गाड़ियों के खरीद फरोख्त का डाटा डिलीट कर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. साइबर सेल शिमला में दर्ज हुई थी शिकायत.

cyber crime
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 7:30 PM IST

शिमलाः प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. जोगिंद्रनगर में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने गाड़ियों के खरीद-फरोख्त का डाटा डीलीट कर 60 लाख का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में जोगिंद्रनगर स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में काम करता था और किसी कारणों से उसे वहां से निकाल दिया था. इसी रंजिश में उसने गाड़ियों की खरीद से जुड़ा डाटा डीलीट कर दिया, जिससे कंपनी को 60 लाख नुकसान हो सकता था.

आपसी रंजिश के बाद शोरूम के पूर्व कर्मी ने डिलीट किया 60 लाख का डाटा

गोयल प्रबंधक निदेशक को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में दर्ज करवाई. मामला दर्ज होते ही साइबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जांच शुरू की.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हमीरपुर के भोरंज निवासी संजीव कुमार ने मोबाइल से ही कंपनी के बिलिंग डाटाबेस से मार्च 2019 की गाड़ियों की बिलिंग को डिलीट किया.

ये भी पढे़ंः 108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान

डीएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं साइबर विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि अपने विभाग, संस्था, ऑफिस में कम्प्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी पर नजर रखें और अपने ई-मेल, वेबसाइट के पासवर्ड को गुप्त रखे और समय-समय पर बदलते रहें.

ये भी पढे़ंः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, आईजीएमसी में भर्ती

शिमलाः प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है. जोगिंद्रनगर में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने गाड़ियों के खरीद-फरोख्त का डाटा डीलीट कर 60 लाख का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में जोगिंद्रनगर स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में काम करता था और किसी कारणों से उसे वहां से निकाल दिया था. इसी रंजिश में उसने गाड़ियों की खरीद से जुड़ा डाटा डीलीट कर दिया, जिससे कंपनी को 60 लाख नुकसान हो सकता था.

आपसी रंजिश के बाद शोरूम के पूर्व कर्मी ने डिलीट किया 60 लाख का डाटा

गोयल प्रबंधक निदेशक को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल शिमला में दर्ज करवाई. मामला दर्ज होते ही साइबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जांच शुरू की.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हमीरपुर के भोरंज निवासी संजीव कुमार ने मोबाइल से ही कंपनी के बिलिंग डाटाबेस से मार्च 2019 की गाड़ियों की बिलिंग को डिलीट किया.

ये भी पढे़ंः 108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान

डीएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं साइबर विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि अपने विभाग, संस्था, ऑफिस में कम्प्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी पर नजर रखें और अपने ई-मेल, वेबसाइट के पासवर्ड को गुप्त रखे और समय-समय पर बदलते रहें.

ये भी पढे़ंः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, आईजीएमसी में भर्ती

Intro:ऑनलाइन 60लाख का डाटा डीलीट करने वाला आरोपी
चढ़ा साईबर अपराध विभाग के हत्थे ,गिरफ्तार
शिमला।
प्रदेश मे सायबर अपराध तेजी से फैलता जा रहा है और अब लोग पुरानी रंजिश के कारण भी सायबर अपराध कर रहे है । ऐसा ही एक मामला जोगिन्दरनगर में हुआ हैं जहाँ गड़िया के खरीद फरोख्त के 68 गाडियो का डाटा डीलीट कर 60 लाख का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है । साईबर क्राईम पुलिस थाना में शिमला में।दर्ज हुआ है।


Body:जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर गोयल प्रबंधक निदेशक ने साईबर अपराध थाना शिमला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह गाडियो के खरीद फ़रोख़्त का डाटा टाटा मोटर्स को उनके हेड आफिस में भेजी जाती है जिसके आधार पर उन्हें पेमेन्ट की जाती है। लेकिन उन्हें हेड आफिस से सूचना मिली कि 68गाडियो के।बिलिंग का डाटा 31मार्च 2019 को डीलीट हुआ है।जो कि 60 लाख रुपए का था।
मामला दर्ज होते ही साईबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने जांच शुरू की ओर छानबीन करते हुए। यह सामने आया कि हमीरपुर के भोरंज निवासी संजीव कुमार ने मोबाईल से कम्पनी के बिलिंग डाटाबेस से मार्च 2019 की गाडियो की बिलिंग को डिलीट किया। डीएसपी नरवीर राठौर ने आरोपी को 5अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है ओर मोबाईल भी कब्जे में लेलिया है।



Conclusion:साईबर विभाग ने लोगो को आगाह किया है।कि अपने विभाग ,संस्था ,आफिस में कम्प्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी पर नजर रखे और अपने ई मेल ,बेबसाइट के पासवर्ड को गुप्त रखे और समय समय पर बदलते रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.