शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश भर में 27 जुलाई को एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. एबीवीपी को यह 1 लाख पौधे वन विभाग की ओर से मुहैया करवाएं जाएंगे. जिला भर में कहां-कहां पौधे रोपे जाने हैं. इसके लिए वन विभाग की मदद से स्थान चिन्हित किए गए हैं.
![एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने प्रेस वार्त्ता के दौरान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3878731_img.png)
एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने बताया कि वे पर्चा वितरण करने के साथ ही पोस्टर, स्टीकर, हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे और छात्रों के बीच जाकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलवाने के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें जागरूक भी करेंगे.
प्रांत मंत्री ने ये भी कहा कि इन पौधों को लगाने के बाद इन्हें सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग की ओर से उन्हें फेंसिंग से सुरक्षित किया जाएगा. पौधों की देखरेख का जिम्मा भी छात्रों को दिया जाएगा और एक पेड़ एक छात्र को देकर इन रोपे गए पौधों का संरक्षण किया जाएगा.
आपको बता दें कि किन्नौर में 500, रामपुर में 5 हजार, शिमला ग्रामीण में 5 हजार, शिमला में 10 हजार, सोलन में 10 हजार, सिरमौर में 5 हजार, ऊना में 10 हजार, देहरा में 3 हजार, हमीरपुर में 10 हजार, बिलासपुर में 5 हजार, सुंदरनगर में 5 हजार, मंडी में 10 हजार, कुल्लू में 5 हजार, लाहौल-स्पीति में 500, पालमपुर में 4 हजार, कांगड़ा में 8 हजार, नूरपुर में 3 हजार और चंबा में 3 हजार पौधे एबीवीपी रोपेगी.