शिमला: हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए सेल्फी विद स्कूल अभियान (Selfie With School Campaign) शुरू किया है. जिसके तहत स्कूलों में जा कर स्कूलों भवनों की हालत और शिक्षकों की कमी को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं और प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
शुक्रवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एस एस जोगटा (SS Jogta Vice President AAP Himachal) ने प्रदेश के कई जिलों में स्कूल भवनों की खस्ता हालत और शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर जमकर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई स्कूलों की हालत बदतर है. कई जिलों में जहां स्कूलों में शिक्षक नहीं है वहीं, कई स्कूल भवनों की हालत जर्जर है. शिक्षा मंत्री के गृह जिला कुल्लू में स्कूल भवनों की हालत को देखकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है. पिछले साढ़े 4 सालों में ही कई स्कूलों पर ताले लग गए हैं.
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कई जगहों पर सरकारी स्कूलों का दौरा किया. टूटी छत, गंदे वाशरूम, जर्जर स्कूलों की तस्वीरों ने जयराम सरकार के स्कूलों की असली हकीकत बताई है. जिसे देख कर बीजेपी-कांग्रेस बौखला गयी है. शिक्षा मंत्री कहते हैं की बीजेपी का शिक्षा मॉडल और सरकार के स्कूल बेहतर हैं. उनके अपने जिला में ही स्कूलों की हालत खस्ता है. प्रदेश में लोगों को अच्छी शिक्षा देने में ये सरकार नाकाम हो गई है. ऐसे में शिक्षा मंत्री को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.