शिमला: हिमाचल प्रदेश के 8 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए मसूरी जा रहे हैं. ये अधिकारी 22 मई से लेकर 16 जून तक मिड कैरियर ट्रेनिंग पर रहेंगे. इन अधिकारियों में निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति, डीसी ऊना राघव शर्मा, डायरेक्टर पब्लिक फाइनेंस एवं स्पेशल सेक्रेटरी वित्त रोहित जम्वाल, विशेष, सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा, सचिव हिमाचल विधानसभा यशपाल शर्मा, निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रुपाली ठाकुर, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन रीमा कश्यप शामिल हैं. इनके अलावा एचएएस अधिकारी विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा शुभकरण सिंह ट्रेनिंग पर जा रहे हैं.
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त कार्यभार: इन अधिकारियों के विभागों का कामकाज प्रभावित न हो, इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इन अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार 12 अधिकारियों को सौंपा गया है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों के अनुसार राज्य के आबकारी एवं कराधान आयुक्त युनस निदेशक उद्योग विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे. विशेष सचिव राजस्व एवं वन सीपी वर्मा को निदेशक व विशेष सचिव आपदा प्रबंधन, सीईओ बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी ललित जैन को निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
ये अधिकारी संभालेंगे अतिरिक्त कार्यभार: राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न को प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रीज और निदेशक टीसीपी केके सरोज को सीईओ हिम ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसी तरह विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा डायरेक्टर पब्लिक फाइनेंस एवं स्पेशल सेक्रेटरी वित्त, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप सचिव विधानसभा, निदेशक एससी-एसटी एवं अल्पसंख्यक विभाग प्रदीप कुमार ठाकुर निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास निगम के एमडी जतिन लाल श्रम आयुक्त, सचिव राज्य चुनाव आयोग सुरजीत सिंह संयुक्त सचिव पीडब्ल्यूडी और संयुक्त सचिव शिक्षा सुनील वर्मा संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार इस दौरान देखेंगे.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में HPS अधिकारियों का तबादला जारी, तत्काल प्रभाव से इन्हें बदल दिया