ETV Bharat / state

Himachal Election Result: आज आएगा 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला, 68 मतगणना केंद्रों में 10 हजार कर्मचारी तैनात - vote counting in Himachal

हिमाचल में आज मतगणना होनी है. राज्य में 59 जगहों पर 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. (vote counting in Himachal). कल होने वाली मतगणना के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में होंगे. हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल शिमला में ही मौजूद रहेंगे. वहीं, निर्वाचन आयोग की ओर से जारी वैध पहचान पत्र वालों को छोड़कर मतगणना केंद्रों से 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

vote counting in Himachal
8 मतगणना केंद्रों में 10 हजार कर्मचारी तैनात
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:16 AM IST

शिमला: विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला आज आएगा. हिमाचल में रिवाज बदलेगा या सत्ता बदलेगी, यह कल ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गणना से पता चल पाएगा. बहरहाल कल आठ बजे से हिमाचल में एक साथ 68 केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी. दो से तीन घंटे में हिमाचल में बनने वाली सरकार की तस्वीर सामने आने लगेगी. कल होने वाली मतगणना के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में होंगे. हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल शिमला में ही मौजूद रहेंगे. वह हिमाचल में हो रही मतगणना और इससे उत्पन्न स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे और इसको लेकर पार्टी नेताओं के साथ भी रणनीति भी तय करेंगे.

हिमाचल में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. आरंभ में पोस्टल बैलेट की गणना होगी, इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी. हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को मिले मतों की घोषणा संबंधित मतगणना केंद्रों के बाहर की जाएगी. इसके लिए मीडिया सेंटर भी सभी मतगणना केंद्रों के साथ बनाए गए हैं. इस तरह काउंटिंग शुरू होने से 2 से 3 तीन घंटे में चुनावी रुझान आने लगेंगे. दोपहर बाद राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाली सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी.

vote counting in Himachal
2017 के चुनावी नतीजे.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार: कांग्रेस व भाजपा ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी के 67, बहुजन समाज पार्टी के 53 और माकपा के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस बार प्रदेशभर में 99 निर्दलीय उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का भी फैसला होना है. इनमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 388 है, लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र 24 है. (Himachal Election Result)

vote counting in Himachal
2017 के चुनावी नतीजे.

2017 के नतीजे: 2017 में हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं. तीन सीट अन्य के खाते में गई थी. 2012 के मुकाबले भाजपा को 18 सीटों का फायदा हुआ था, जबकि कांग्रेस को 15 सीटों का नुकसान. मतलब एग्जिट पोल का ओवरऑल परिणाम तो सही निकला, लेकिन सीटों के गणित में काफी अंतर दिखा.

vote counting in Himachal
कल आएगा 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला

काउंटिंग शुरू होने से पहले फिर होगी कर्मियों की रेंडमाइजेशन: हिमाचल में मतगणना करने वाले कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन कर कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया से इनकी तैनाती की गई है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए पहली रेंडमाइजेशन एक दिसंबर को पूरी की गई. मतगणना कर्मियों के लिए प्रशिक्षण 2 और 3 दिसंबर को किया गया. इसके अतिरिक्त दूसरी रेंडमाइजेशन 6 दिसंबर को पूरी की गई और आज बुधवार को यानी 7 दिसंबर को तीसरा प्रशिक्षण दिया गया. तीसरी रेंडमाइजेशन 8 दिसंबर को मतगणना आरंभ होने से पहले की जाएगी.

मतगणना केंद्रों में 8 से 14 टेबल लगेंगे: हिमाचल में बनाए गए मतगणना केंद्रों में से प्रत्येक में 8 से 14 टेबल ईवीएम के लिए लगाए जाएंगे. पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगेंगे. प्रत्येक 500 पोस्टल बैलेट के लिए एक टेबल होगा और इसी अनुपात में पोस्टल बैलेट के लिए अतिरिक्त टेबल लगाए जाएंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग के लिए अलग से टेबल लगाए जाएंगे. हर टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, एक सहायक और एक सुपरवाईजर होगा. हर केंद्र पर 50 से 60 कर्मचारी तैनात रहेंगे जिसमें मतगणना और इससे संबधित अन्य कार्य का स्टाफ भी होगा.

vote counting in Himachal
कल आएगा 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला

प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से मिलाना होगा: सभी राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5-5 वीवी पैट मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम से किया जाएगा. इन 5 मतदान केंद्रों का चयन रैंडम आधार पर किया जाएगा। ड्रॉ से निकलने वाले मतदान केंद्रों में इस्तेमाल की गई वीवी पैट मशीन की पर्चियों का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या के साथ किया जाएगा. यह कार्य उम्मीदवार, रिटर्निंग अधिकारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होगा और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी.

केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू, 100 मीटर दायरे में नहीं जा सकेगा कोई: मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. इस परिधि में केवल वे ही लोग जाने के लिए अधिकृत होंगे, जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वैध पहचान पत्र/पास होगा. यही नहीं मतगणना केंद्रों के क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी.

मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना वाले दिन मतगना केंद्रों के बाहर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे. कुल मिलाकर करीब 10 हजार कर्मचारी मतगणना वाले डयूटी पर रहेंगे. मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.

शिमला के रिज पर स्टेट कंट्रोल रूम स्थापित: प्रदेश में होने वाली मतगणना के लिए एक स्टेट कंट्रोल रूम शिमला के एतिहासिक रिज मैदान स्थित स्टेट लाइब्रेरी में स्थापित किया गया है. इसके बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिजल्ट यहां पर दिखाई देंगे. इसके अलावा यहां से लाउड स्पीकर के माध्यम से भी रिजल्ट के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाएगी. मतगणना के रुझानों की जानकारी वेब-पोर्टल, एप्लिकेशन 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' पर भी उपलब्ध है. हिमाचल के चुनावी रूझान व परिणाम का www.results.eci.gov.in लिंक मतगणना के दिन, यानी 8 दिसंबर को ही क्रियाशील होगा.

मतगणना के लिए प्रदेश में किए गए पूरे इंतजाम: मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि हिमाचल में मतगणना के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. प्रदेश भर में मतगणना के लिए करीब 10 हजार कर्मी लगाए गए हैं जिनमें सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना के सुचारू कार्य के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की टीम लगाई गई हैं. हर मतगणना केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से एक-एक काउंटिंग आब्जर्वर लगाया गया है. इसके अलावा प्रदेश में दो स्पेशल आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भुंतर में, भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चंबा में जबकि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रिकांगपिओ में होगी. उन्होंने कहा कि राज्य, जिला और मंडल स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहले ही बैठकें कर ली गई हैं.

चंबा में 2 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

जिला चंबा में 2 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
चुराह, डलहोजी, भटियात गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलिटेक्निक सरोज
चंबा, भरमौर मेडिकल कॉलेज चंबा, सरोज
विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
नूरपूरबचत भवन, नूरपूर
इंदौरागवर्नमेंट कॉलेज, इंदौरा
फतेहपुरपीजी कॉलेज, देहरी
ज्वालीमिनि सचिवालय भवन
देहरा, जसवां परागपुरपीजी कॉलेज, ढलियारा
ज्वालामुखीडिग्री कॉलेज, ज्वालामुखी
जयसिंहपुरडिग्री कॉलेज, जयसिंहपुर
सुलह, पालमपुरविक्रम बतरा कॉलेज, पालमपुर
नगरोटाडिग्री कॉलेज, नगरोटा
कांगड़ागवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा
शाहपुरमिनी सचिवालय, शाहपुर
धर्मशालापीजी कॉलेज, धर्मशाला
बैजनाथडिग्री कॉलेज, बैजनाथ

कुल्लू में 5 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
लाहौल स्पितिट्राइबल भवन, भूंतर
मनालीजीएसएसएस, मनाली
कुल्लूडिग्री कॉलेज, कुल्लू
बंजारजीएसएसएस बंजार
आनीडिग्री कॉलेज, आनी

मंडी में 10 जगह बनाए गए 10 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
करसोगगवर्नमेंट कॉलेज, करसोग
सुंदरनगरपॉलिटेक्निक कॉलेज, सुंदरनगर
नाचनडिग्री कॉलेज. बास्सा
सिराजजीएसएसएस, थुनाग
द्रंगडिग्री कॉलेज द्रंग, नारला
जोगिंद्रनगरडिग्री कॉलेज, जोगिंद्रनगर
धर्मपुरडिग्री कॉलेज, धर्मपुर
मंडीपीजी कॉलेज मंडी
बल्हमिनि सचिवालय, नेरचौक
सरकाघाटडिग्री कॉलेज, सरकाघाट

हमीरपुर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
भोरंजजीएसएसएस भोरंज
सुजानपुरजीएसएसएस, सुजानपुर
हमीरपुरजीएसएसएस (ब्वायज), हमीरपुर
बड़सरडिग्री कॉलज, बड़सर
नादौनडिग्री कॉलेज, नादौन

ऊना में 3 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
चिंतपूर्णीडिग्री कॉलेज अंब
गगरेटगवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबोटा
हरोली, कुटलैहड़, ऊनापीजी कॉलेज, ऊना

बिलासपुर में 3 जगहों पर बनाए गए 4 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
झंडूताडिग्री कॉलेज, झंडूता
घुमारवींडिग्री कॉलेज, घुमारवीं
बिलासपुर, श्री नैनादेवीजीपीजी कॉलेज, बिलासपुर

सोलन में 4 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
अर्कीजीएसएसएस(ब्वायज), अर्की
नालागढ़, दूनडिग्री कॉलेज, नालागढ़
सोलनएमसी हॉल सोलन
कसौलीडिग्री कॉलेज, सोलन

सिरमौर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
पच्छादडिग्री कॉलेज, सराहां
नाहनपीजी कॉलेज, नाहन
श्री रेणुकाजीडिग्री कॉलेज, संगड़ाह
पांवटा साहिबजीएसएसएस (ब्वायज), पांवटा साहिब
शिलाईडिग्री कॉलेज, शिलाई

शिमला में 8 जगहों पर बनाए गए 8 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
चौपालजीएसएसएस चौपाल
ठियोगडिग्री कॉलेज ठियोग
कसुंपटीजीएसएसएस छोटा शिमला(कसुंपटी)
शिमलाजीएसएसएस, पोर्टमोर
शिमला ग्रामीणडिग्री कॉलेज, संजौली
जुब्बल-कोटखाईजीएसएसएस (ब्वायज), जुब्बल
रामपुरपदम गवर्नमेंट जीएसएस, रामपुर
रोहड़ूपॉलिटेक्निक कॉलेज, रोहड़ू

किन्नौर में 1 जगह बनाया गया 1 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
किन्नौरबचत भवन, रिकांगपिओ

हिमाचल में 75.6 फीसदी रहा मतदान: हिमाचल में अबकी बार आम मतदाताओं में कुल 41,20,664 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें 27,88,925 पुरुष वोटरों में से 20,19,181 में वोट डाला. वहीं 27,36,306 महिला मतदाताओं में से 21,01,483 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस तरह हिमाचल में 75.6 फीसदी मतदान का हुआ है. हालांकि, अभी सर्विस वोटर के पोस्टल बैलट मिनी बाकी है. इससे हिमाचल में 1 से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है.

शिमला: विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला आज आएगा. हिमाचल में रिवाज बदलेगा या सत्ता बदलेगी, यह कल ईवीएम और पोस्टल बैलेट की गणना से पता चल पाएगा. बहरहाल कल आठ बजे से हिमाचल में एक साथ 68 केंद्रों पर मतगणना शुरू होगी. दो से तीन घंटे में हिमाचल में बनने वाली सरकार की तस्वीर सामने आने लगेगी. कल होने वाली मतगणना के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में होंगे. हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल शिमला में ही मौजूद रहेंगे. वह हिमाचल में हो रही मतगणना और इससे उत्पन्न स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे और इसको लेकर पार्टी नेताओं के साथ भी रणनीति भी तय करेंगे.

हिमाचल में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. आरंभ में पोस्टल बैलेट की गणना होगी, इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी. हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को मिले मतों की घोषणा संबंधित मतगणना केंद्रों के बाहर की जाएगी. इसके लिए मीडिया सेंटर भी सभी मतगणना केंद्रों के साथ बनाए गए हैं. इस तरह काउंटिंग शुरू होने से 2 से 3 तीन घंटे में चुनावी रुझान आने लगेंगे. दोपहर बाद राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाली सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी.

vote counting in Himachal
2017 के चुनावी नतीजे.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार: कांग्रेस व भाजपा ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी के 67, बहुजन समाज पार्टी के 53 और माकपा के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस बार प्रदेशभर में 99 निर्दलीय उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का भी फैसला होना है. इनमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 388 है, लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या मात्र 24 है. (Himachal Election Result)

vote counting in Himachal
2017 के चुनावी नतीजे.

2017 के नतीजे: 2017 में हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं. तीन सीट अन्य के खाते में गई थी. 2012 के मुकाबले भाजपा को 18 सीटों का फायदा हुआ था, जबकि कांग्रेस को 15 सीटों का नुकसान. मतलब एग्जिट पोल का ओवरऑल परिणाम तो सही निकला, लेकिन सीटों के गणित में काफी अंतर दिखा.

vote counting in Himachal
कल आएगा 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला

काउंटिंग शुरू होने से पहले फिर होगी कर्मियों की रेंडमाइजेशन: हिमाचल में मतगणना करने वाले कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन कर कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया से इनकी तैनाती की गई है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए पहली रेंडमाइजेशन एक दिसंबर को पूरी की गई. मतगणना कर्मियों के लिए प्रशिक्षण 2 और 3 दिसंबर को किया गया. इसके अतिरिक्त दूसरी रेंडमाइजेशन 6 दिसंबर को पूरी की गई और आज बुधवार को यानी 7 दिसंबर को तीसरा प्रशिक्षण दिया गया. तीसरी रेंडमाइजेशन 8 दिसंबर को मतगणना आरंभ होने से पहले की जाएगी.

मतगणना केंद्रों में 8 से 14 टेबल लगेंगे: हिमाचल में बनाए गए मतगणना केंद्रों में से प्रत्येक में 8 से 14 टेबल ईवीएम के लिए लगाए जाएंगे. पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगेंगे. प्रत्येक 500 पोस्टल बैलेट के लिए एक टेबल होगा और इसी अनुपात में पोस्टल बैलेट के लिए अतिरिक्त टेबल लगाए जाएंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग के लिए अलग से टेबल लगाए जाएंगे. हर टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, एक सहायक और एक सुपरवाईजर होगा. हर केंद्र पर 50 से 60 कर्मचारी तैनात रहेंगे जिसमें मतगणना और इससे संबधित अन्य कार्य का स्टाफ भी होगा.

vote counting in Himachal
कल आएगा 412 प्रत्याशियों पर जनता का फैसला

प्रत्येक विधानसभा की पांच-पांच वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से मिलाना होगा: सभी राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5-5 वीवी पैट मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम से किया जाएगा. इन 5 मतदान केंद्रों का चयन रैंडम आधार पर किया जाएगा। ड्रॉ से निकलने वाले मतदान केंद्रों में इस्तेमाल की गई वीवी पैट मशीन की पर्चियों का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या के साथ किया जाएगा. यह कार्य उम्मीदवार, रिटर्निंग अधिकारी और केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होगा और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी.

केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू, 100 मीटर दायरे में नहीं जा सकेगा कोई: मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. इस परिधि में केवल वे ही लोग जाने के लिए अधिकृत होंगे, जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वैध पहचान पत्र/पास होगा. यही नहीं मतगणना केंद्रों के क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी.

मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना वाले दिन मतगना केंद्रों के बाहर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे. कुल मिलाकर करीब 10 हजार कर्मचारी मतगणना वाले डयूटी पर रहेंगे. मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.

शिमला के रिज पर स्टेट कंट्रोल रूम स्थापित: प्रदेश में होने वाली मतगणना के लिए एक स्टेट कंट्रोल रूम शिमला के एतिहासिक रिज मैदान स्थित स्टेट लाइब्रेरी में स्थापित किया गया है. इसके बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिजल्ट यहां पर दिखाई देंगे. इसके अलावा यहां से लाउड स्पीकर के माध्यम से भी रिजल्ट के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाएगी. मतगणना के रुझानों की जानकारी वेब-पोर्टल, एप्लिकेशन 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' पर भी उपलब्ध है. हिमाचल के चुनावी रूझान व परिणाम का www.results.eci.gov.in लिंक मतगणना के दिन, यानी 8 दिसंबर को ही क्रियाशील होगा.

मतगणना के लिए प्रदेश में किए गए पूरे इंतजाम: मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि हिमाचल में मतगणना के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं. प्रदेश भर में मतगणना के लिए करीब 10 हजार कर्मी लगाए गए हैं जिनमें सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना के सुचारू कार्य के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की टीम लगाई गई हैं. हर मतगणना केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से एक-एक काउंटिंग आब्जर्वर लगाया गया है. इसके अलावा प्रदेश में दो स्पेशल आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. मनीष गर्ग ने कहा कि लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भुंतर में, भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चंबा में जबकि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रिकांगपिओ में होगी. उन्होंने कहा कि राज्य, जिला और मंडल स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहले ही बैठकें कर ली गई हैं.

चंबा में 2 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

जिला चंबा में 2 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
चुराह, डलहोजी, भटियात गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलिटेक्निक सरोज
चंबा, भरमौर मेडिकल कॉलेज चंबा, सरोज
विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
नूरपूरबचत भवन, नूरपूर
इंदौरागवर्नमेंट कॉलेज, इंदौरा
फतेहपुरपीजी कॉलेज, देहरी
ज्वालीमिनि सचिवालय भवन
देहरा, जसवां परागपुरपीजी कॉलेज, ढलियारा
ज्वालामुखीडिग्री कॉलेज, ज्वालामुखी
जयसिंहपुरडिग्री कॉलेज, जयसिंहपुर
सुलह, पालमपुरविक्रम बतरा कॉलेज, पालमपुर
नगरोटाडिग्री कॉलेज, नगरोटा
कांगड़ागवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा
शाहपुरमिनी सचिवालय, शाहपुर
धर्मशालापीजी कॉलेज, धर्मशाला
बैजनाथडिग्री कॉलेज, बैजनाथ

कुल्लू में 5 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
लाहौल स्पितिट्राइबल भवन, भूंतर
मनालीजीएसएसएस, मनाली
कुल्लूडिग्री कॉलेज, कुल्लू
बंजारजीएसएसएस बंजार
आनीडिग्री कॉलेज, आनी

मंडी में 10 जगह बनाए गए 10 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
करसोगगवर्नमेंट कॉलेज, करसोग
सुंदरनगरपॉलिटेक्निक कॉलेज, सुंदरनगर
नाचनडिग्री कॉलेज. बास्सा
सिराजजीएसएसएस, थुनाग
द्रंगडिग्री कॉलेज द्रंग, नारला
जोगिंद्रनगरडिग्री कॉलेज, जोगिंद्रनगर
धर्मपुरडिग्री कॉलेज, धर्मपुर
मंडीपीजी कॉलेज मंडी
बल्हमिनि सचिवालय, नेरचौक
सरकाघाटडिग्री कॉलेज, सरकाघाट

हमीरपुर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
भोरंजजीएसएसएस भोरंज
सुजानपुरजीएसएसएस, सुजानपुर
हमीरपुरजीएसएसएस (ब्वायज), हमीरपुर
बड़सरडिग्री कॉलज, बड़सर
नादौनडिग्री कॉलेज, नादौन

ऊना में 3 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
चिंतपूर्णीडिग्री कॉलेज अंब
गगरेटगवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबोटा
हरोली, कुटलैहड़, ऊनापीजी कॉलेज, ऊना

बिलासपुर में 3 जगहों पर बनाए गए 4 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
झंडूताडिग्री कॉलेज, झंडूता
घुमारवींडिग्री कॉलेज, घुमारवीं
बिलासपुर, श्री नैनादेवीजीपीजी कॉलेज, बिलासपुर

सोलन में 4 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
अर्कीजीएसएसएस(ब्वायज), अर्की
नालागढ़, दूनडिग्री कॉलेज, नालागढ़
सोलनएमसी हॉल सोलन
कसौलीडिग्री कॉलेज, सोलन

सिरमौर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
पच्छादडिग्री कॉलेज, सराहां
नाहनपीजी कॉलेज, नाहन
श्री रेणुकाजीडिग्री कॉलेज, संगड़ाह
पांवटा साहिबजीएसएसएस (ब्वायज), पांवटा साहिब
शिलाईडिग्री कॉलेज, शिलाई

शिमला में 8 जगहों पर बनाए गए 8 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
चौपालजीएसएसएस चौपाल
ठियोगडिग्री कॉलेज ठियोग
कसुंपटीजीएसएसएस छोटा शिमला(कसुंपटी)
शिमलाजीएसएसएस, पोर्टमोर
शिमला ग्रामीणडिग्री कॉलेज, संजौली
जुब्बल-कोटखाईजीएसएसएस (ब्वायज), जुब्बल
रामपुरपदम गवर्नमेंट जीएसएस, रामपुर
रोहड़ूपॉलिटेक्निक कॉलेज, रोहड़ू

किन्नौर में 1 जगह बनाया गया 1 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
किन्नौरबचत भवन, रिकांगपिओ

हिमाचल में 75.6 फीसदी रहा मतदान: हिमाचल में अबकी बार आम मतदाताओं में कुल 41,20,664 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें 27,88,925 पुरुष वोटरों में से 20,19,181 में वोट डाला. वहीं 27,36,306 महिला मतदाताओं में से 21,01,483 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस तरह हिमाचल में 75.6 फीसदी मतदान का हुआ है. हालांकि, अभी सर्विस वोटर के पोस्टल बैलट मिनी बाकी है. इससे हिमाचल में 1 से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.