चौपाल/शिमला: शिमला जिला में चौपाल उपमंडल के चौकियां में बोलेरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 युवकों की मौत हो गई है जबकि 2 युवकों को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम एक बोलेरो कैंपर गाड़ी चौपाल से करीब 7 किलोमीटर दूर चौकियां के समीप 500 मीटर खाई में लुढ़क गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की ओर से राहत और बचाव का काम किया गया, जिसके बाद घायलों को नागरिक अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर 3 युवकों को चिकित्सकों की ओर से मृत घोषित किया गया जबकि गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.
मृतकों की पहचान सुनील उम्र 34 वर्ष, राहुल उम्र 30 वर्ष, परवीन उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है. ये तीनों युवक चौकियां गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि घायलों की पहचान सुरेश उम्र 30 वर्ष निवासी चौकियां व रोनी उम्र 23 वर्ष निवासी सद्रोणा के रूप में हुई है.
चौपाल के डीएसपी वरुण पटियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग