शिमला: लोकसभा चुनाव में धन के दुरुपयोगऔर नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए निर्वाचन विभाग ने कमरकस ली है. इसके लिए अंतर राज्य सीमा पर 99 स्थान चिन्हित किए गए हैं, इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस के जवानों की तैनाती को सुनिश्चित किया जाएगा.
एडीजीपी पुलिस श्याम भगत नेगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल पुलिस ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं. प्रदेश पुलिस के 12500 विभिन्न रेंक के अधिकारी और जवान चुनाव के समय ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. वहीं, 6500 होमगार्ड के जवानों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.
नेगी ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 42 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कम्पनियों के लिए भी आवेदन किया गया है. इसके अलावा कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी थानों के एसएचओ के पास रहेगी. चुनाव आयोग की तरफ से उनको अपने थाना क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
वहीं, देश के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन हिक्किम में चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाए के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि मौसम खराब होने की सूरत में चुनाव करवाने वाले कर्मचारियों को परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कुल्लू जिला के बंजार में शक्ति पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टी को 20 किमी पैदल चलना पड़ेगा. इस पोलिंग बूथ में 186 मतदाता मतदान करेंगे.