शिमला: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. रोजान कोरोना के मामलों में इजाफा होने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. शनिवार को हिमाचल में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं.
नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3264 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1143 है, जबकि कोरोना से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 2081 लोग ठीक हुए हैं.
जून-जुलाई महीने में जिला सिरमौर और सोलन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, लेकिन अगस्त महीने की बात की जाए तो जिला चंबा में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जिला का धड़ोग मोहल्ला कोरना का नया हॉटस्पॉट बन गया है.
-
#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/80QZ9akhwc
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/80QZ9akhwc
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 8, 2020#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/80QZ9akhwc
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 8, 2020
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जिला चंबा में सबसे ज्यादा कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं, सिरमौर में 24, सोलन में 17, मंडी 8, कांगड़ा और हमीरपुर में भी 8-8 मामले सामने आए हैं. शनिवार को कुल 127 लोग ठीक भी हुए.
रिकवरी रेट भी है बेहतर
सोलन में शनिवार को सर्वाधिक 83 लोग स्वस्थ हुए हैं. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंडी में 21, शिमला में 9, कांगड़ा में 4, हमीरपुर और सिरमौर में 3-3 लोगों ने कोरोनो से जंग जीत ली है.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 1,63,395 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,593,25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 806 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.