मंडी: पुलिस थाना औट के तहत ब्यास नदी में एक पर्यटक की डूबने की खबर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक चांद मोहम्मद(25), उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है.
युवक की तलाश जारी
युवक मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बनाला के समीप अपने दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे सेल्फी ले रहा था, तभी ये हादसा हुआ. मामले की सूचना पर औट पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम के साथ नदी में शव की तलाश करने में जुट गई. यह घटना करीब सुबह 10 बजे की बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मंडी ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि पर्यटक यूपी के आगरा का रहने वाला था. वह अपने 7 दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था. वापसी के दौरान सभी औट से 2 किलोमीटर आगे बनाला के पास चाय नाश्ता करने के लिए रुके. इस दौरान 4 लोग सेल्फी लेने के लिए ब्यास नदी में उतर गए और सेल्फी लेते समय 25 वर्षीय एक युवक नदी में डूब गया.
सुंदरनगर से बुलाया गया गोताखोर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रॉफ्टिंग टीम द्वारा युवक की तलाशी की जा रही है. सुंदरनगर से भी गोताखोर की टीम को भी बुलाया गया है. बता दें कि पहले भी ब्यास नदी के किनारे थलौट में फोटोग्राफी करते समय हैदराबाद वीएनआर इंस्टीट्यूट के छात्र की डूबने से मौत हो गई थी.