करसोग: जिला मंडी के विकासखंड करसोग में कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत भन्थल में विश्व खाद्य दिवस मनाया गया. जिसमें किसानों को खाद्यान संकट को दूर करने के लिए मक्की, गेहूं, धान व दालों की अधिक पैदावार लेने के लिए प्रेरित किया गया. पिछले कुछ सालों से करसोग में नकदी फसलों की ओर किसानों का रुझान बढ़ा है. ऐसे में उपमंडल में हर साल नकदी फसलों का क्षेत्र बढ़ रहा है, लेकिन विकासखंड में अधिकतर लधु और सीमांत किसान हैं.
ऐसे में नकदी फसलों का क्षेत्र बढ़ने से अन्य खाद्यान फसलों का क्षेत्रफल कम हो रहा है. जिसको देखते हुए किसानों को नकदी फसलों के साथ खाद्यान्न पैदावार बढ़ाने के बारे में भी जागरूक किया गया. इस दौरान विषय वार्ता विशेषज्ञ संतोष कुमार गुप्ता ने किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. जिसमें मृदा के संरक्षण, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, खाद्य सुरक्षा मिशन, प्राकृतिक खेती, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड व उत्तम चारा योजना के बारे में बताया गया.
इसके साथ अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को भी सुना। विभाग ने किसानों को मटर का बीज भी वितरित किया. इसमें पंचायत समिति अध्यक्षा चमेलु देवी कश्यप, महिला मंडल प्रधान किरना देवी सहित महिला मंडल की महिलाओं सहित अनेक गांव के लोगों ने इसमें भाग लिया.
विषय वार्ता विशेषज्ञ संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि कॄषि विभाग ने विकासखंड करसोग में विश्व खाद्य दिवस मनाया. इस उपलक्ष्य पर कृषक प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को खाद्यान फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि इस मौके पर किसानों को प्राकृतिक खेती के माध्यम से मृदा का स्वास्थ्य जांचने के बारे में भी जानकारी दी गई.
पढ़ें: शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद