मंडीः सड़क चौड़ी करने को लेकर कुछ महिलाओं और जमीन के मालिक के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. घटना मंडी जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव की है. घटना 17 फरवरी की है, लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को जमकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं.
सड़क चौड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार धन्यारा पंचायत के सरवाल गांव से होकर जाने वाली सड़क कुछ स्थानों पर काफी तंग है. महिला मंडल सलेतर की महिलाओं ने खुद ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया. चौड़ीकरण के चलते एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया. इसके बाद विरोध गाली-गलौज तक पहुंचा और फिर मारपीट शुरु हो गई. जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिलाएं एक व्यक्ति को पत्थरों और डंडों से पीटती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भी महिलाओं पर मुक्के बरसाता दिख रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल
वीडियो में व्यक्ति अपने बचाव की कोशिश भी कर रहा है और जमकर गाली गलौज करता भी नजर आ रहा है. इसके बाद एक अन्य महिला और पुरूष यहां आकर बीच बचाव करते हैं. मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वारयल हो गया है. पुलिस चौकी कोटली में दोनों पक्षों ने दोनों एफआईआर दर्ज करवाई है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने क्रॉस एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच का जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें