ETV Bharat / state

मंडी में महिला से चरस बरामद, नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू ने किया गिरफ्तार - एनडीपीएस एक्ट

मंडी में दो अलग-अलग मामलों में नारकोटिक्‍स यूनिट ने 185 ग्राम चरस बरामद की है. इसमें चरस के साथ महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं उसी जगह से एक अन्य व्‍यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मंडी में महिला से चरस बरामद
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:28 PM IST

मंडी: प्रदेश में चरस तस्‍करी का काला कारोबार पांव पसारता जा रहा है. प्रदेश में नशा तस्करी में महिलाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिला मंडी में चरस तस्करी करते कई महिलाएं पकड़ी गई है. सोमवार को नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू ने पंडोह के पास एक ढाबे में महिला को चरस तस्‍करी करते हुए पकड़ा है. वहीं इसी जगह में एक व्‍यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई.

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू ने मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह के पास दो अलग-अलग मामलों में ढाबों से 185 ग्राम चरस बरामद की है. चरस तस्‍करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि नारकोटिक्‍स यूनिट को शिकायत मिल रही थी कि पंडोह के पास सवाला में हाईवे किनारे पर कुछ ढाबों में चरस तस्‍करी का कारोबार चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुये नारकोक्टिक्‍स टीम के एसआई राम लाल ने महिला के कब्‍जे से 135 ग्राम चरस बरामद की.

वहीं दूसरे मामले में इसी जगह से एक व्यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान टेक चंदन निवासी पंडोह जिला मंडी के रूप में हुई है.

नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चरस तस्‍करी के दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'अब पूरे देश में लहराएगा तिरंगा', मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर ये बोली मंडी की जनता

मंडी: प्रदेश में चरस तस्‍करी का काला कारोबार पांव पसारता जा रहा है. प्रदेश में नशा तस्करी में महिलाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिला मंडी में चरस तस्करी करते कई महिलाएं पकड़ी गई है. सोमवार को नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू ने पंडोह के पास एक ढाबे में महिला को चरस तस्‍करी करते हुए पकड़ा है. वहीं इसी जगह में एक व्‍यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई.

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू ने मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह के पास दो अलग-अलग मामलों में ढाबों से 185 ग्राम चरस बरामद की है. चरस तस्‍करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि नारकोटिक्‍स यूनिट को शिकायत मिल रही थी कि पंडोह के पास सवाला में हाईवे किनारे पर कुछ ढाबों में चरस तस्‍करी का कारोबार चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुये नारकोक्टिक्‍स टीम के एसआई राम लाल ने महिला के कब्‍जे से 135 ग्राम चरस बरामद की.

वहीं दूसरे मामले में इसी जगह से एक व्यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान टेक चंदन निवासी पंडोह जिला मंडी के रूप में हुई है.

नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चरस तस्‍करी के दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'अब पूरे देश में लहराएगा तिरंगा', मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर ये बोली मंडी की जनता

Intro:मंडी। चरस तस्‍करी के काले कारोबार में महिलाओं का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जोकि चिंताजनक होता जा रहा है। मंडी जिला चरस तस्‍करी करते कई महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं। ताजा मामले में सोमवार को नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू ने पंडोह के समीप एक ढाबा में महिला को चरस तस्‍करी करते हुए दबोचा है। जबकि एक अन्‍य मामले में एक पुरूष को चरस के साथ पकड़ा है।
Body:नारकोटिक्‍स यूनिट अब नशे के बड़े सौदागरों के साथ छोटी मछलियों पर भी शिकंजा कस रही है। मनाली चंडीगढ़ हाइवे पर पंडोह के समीप नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू की टीम ने सोमवार को दो ढाबाें से अलग अलग मामलों में 185 ग्राम चरस बरामद की है। टीम ने चरस तस्‍करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नारकोक्टिक्‍स यूनिट कुल्‍लू को शिकायत मिल रही थी कि पंडोह के समीप सवाला में हाइवे किनारे पर स्थित कुछ ढाबों में चरस तस्‍करी का कारोबार चल रहा है। जिस पर नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्‍लू के एसआई राम लाल ने सोमवार दोपहर को एक ढाबा में महिला के कब्‍जे से 135 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी महिला की पहचान सावित्री देवी 41 पत्‍नी बलबीर सिंह निवासी गांव अवाह पुलिस थाना बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मामले में इसी जगह में एसएनसीसी कुल्‍लू के इंस्‍पेक्‍टर सुनील दत्‍त ने सोमवार दोपहर बाद एक ढाबा में व्‍यक्ति के कब्‍जे से 50 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान टेक चंदन पुत्र गोविंद राम निवासी पंडोह जिला मंडी के रूप में हुई है। दोनों मामलों में आरोपियों गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Conclusion:नारकोटिक्‍स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चरस तस्‍करी के दो मामले पकड़े हैं। बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान भविष्‍य में भी जारी रहेगा। उन्‍होंने इसमें जनसहयोग की अपील की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.