मंडी: प्रदेश में चरस तस्करी का काला कारोबार पांव पसारता जा रहा है. प्रदेश में नशा तस्करी में महिलाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिला मंडी में चरस तस्करी करते कई महिलाएं पकड़ी गई है. सोमवार को नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू ने पंडोह के पास एक ढाबे में महिला को चरस तस्करी करते हुए पकड़ा है. वहीं इसी जगह में एक व्यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई.
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू ने मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह के पास दो अलग-अलग मामलों में ढाबों से 185 ग्राम चरस बरामद की है. चरस तस्करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि नारकोटिक्स यूनिट को शिकायत मिल रही थी कि पंडोह के पास सवाला में हाईवे किनारे पर कुछ ढाबों में चरस तस्करी का कारोबार चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुये नारकोक्टिक्स टीम के एसआई राम लाल ने महिला के कब्जे से 135 ग्राम चरस बरामद की.
वहीं दूसरे मामले में इसी जगह से एक व्यक्ति से 50 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान टेक चंदन निवासी पंडोह जिला मंडी के रूप में हुई है.
नारकोटिक्स यूनिट कुल्लू के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चरस तस्करी के दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'अब पूरे देश में लहराएगा तिरंगा', मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर ये बोली मंडी की जनता